Rajasthan New CM: अश्वनी वैष्णव के सिर सजेगा राजस्थान के मुख्यमंत्री का ताज

डीएन ब्यूरो

विधानसभा चुनाव नतीजों के एक सप्ताह बाद भी राजस्थान के मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर सस्पेंस बना हुआ है लेकिन डाइनामाइट न्यूज़ आपको बता रहा है कि राजस्थान के सीएम पद की रेस में अश्वनी वैष्णव सबसे आगे हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

अश्वनी वैष्णव
अश्वनी वैष्णव


नई दिल्ली: विधानसभा चुनाव नतीजे आये हुए रविवार को एक सप्ताह पूरा हो गया है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अब तक राजस्थान और मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री चेहरे की तलाश में जुटी हुई है। राजस्थान में सीएम के कई चेहरों पर चर्चा हो रही है। सीएम पद को लेकर चल रही अटकलों के बीच डाइनामाइट न्यूज़ आपको ये बता रहा है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री का ताज केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी कुमार वैष्णव के सिर सजने वाला है।

विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत पाने के बाद राजस्थान की सत्ता में पांच साल बाद वापसी करने वाली भाजपा ने राज्य में मुख्यमंत्री के चुनाव के लिये तीन पर्यवेक्षकों को नियुक्त किया है। माना जा रहा है कि सोमवार यानी कल होने वाली विधायक दल की बैठक में राजस्थान के सीएम के नाम का ऐलान हो सकता है।

विधायक दल की सोमवार को प्रस्तावित बैठक से एक दिन पहले डाइनामाइट न्यूज़ को विश्वस्त सूत्रों ने बताया कि ओडिशा कैडर के 1994 बैच के पूर्व आईएएस अफसर और जोधपुर में जन्मे अश्वनी कुमार वैष्णव सीएम पद की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं। इसके पीछे सबसे बड़ी वजह उनकी मजबूत प्रोफाइल है। 

अश्वनी वैष्णव इस समय केंद्रीय रेलवे, संचार और आईटी मंत्री है। वे आईआईटी कानपुर से एमटेक है। इसके अलावा उनके पास लंदन से भी एमबीए की डिग्री है। UPSC एग्जाम में 27 में रैंक हासिल करने वाले वैष्णव के पास नौकरशाही का अच्छा-खासा अनुभव है। वे ओडिशा में कलेक्टर समेत कई महत्वूर्ण पदों पर रहे चुके हैं। इसके अलावा वे अटल बिहारी बाजपेई के डिप्टी सेक्रेटरी भी रहे हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पार्टी में अश्वनी वैष्णव की छवि एक मजबूत, ईमानदार और अनुशासित नेता की है। उनको टेक्नोक्रेट के अलावा सोशल इंजीनियरिंग में भी अव्वल माना जाता है। इन सबके अलावा राजस्थान मूल का होना भी राजस्थान के सीएम पद पर उनकी दावेदारी को मजबूती प्रदान करता है। पार्टी और मीडिया सुर्खियों में भी इन सभी कारणों से इस पद पर उनके नाम के चर्चे हैं और इसके लिए उनको अब तक फ्रंट रनर माना जा रहा है।

राजस्थान के सीएम पद के दावेदारों में शामिल अन्य लोगों में अश्वनी वैष्णव के अलावा गजेन्द्र सिंह शेखावत, बाब बालकनाथ, दीया कुमारी, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया आदि प्रमुख। इनमें से बाबा बालकनाथ शनिवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में ये संकेत दे चुके हैं वे सीएम पद की रेस में शामिल नहीं है। वसुंधरा राजे सीएम भी दावेदार के तौर पर दिल्ली तक के चक्कर लगा चुकी है लेकिन उनको दिल्ली से कोई खास रिस्पांस नहीं मिल सका।

भाजपा को सबसे ज्यादा मशक्कत राजस्थान के सीएम के लिये ही करनी पड़ रही है। अब देखने वाली बात ये है कि सोमवार को होने वाली विधायक दल की बैठक में भाजपा एमएलए सीएम के नाम पर किस नेता का नाम प्रमुखता से सामने लाते है और तीनों पर्यवेक्षकों किस चेहरे का चुनाव करते हैं।   

बता दें कि छत्तीसगढ़ में भाजपा में रविवार को ही सीएम के रूप में विष्णुदेव साय का चुनाव किया। मध्य प्रदेश में सोमवार को विधायक दल की बैठक होनी है, जिसके बाद वहां के सीएम चेहरे की तस्वीर साफ हो सकती है।










संबंधित समाचार