Rajasthan: भीलवाड़ा पहुंचे गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम ने साधा कांग्रेस पर जमकर निशाना, जानिये क्या कहा

डीएन ब्यूरो

राजस्थान के गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कांग्रेस पर हमला बोला है. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा चीफ सेक्रेटरी को कार्यवाहक मुख्यमंत्री बताने पर पलटवार किया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



भीलवाड़ा: राजस्थान के गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने भीलवाड़ा जिले के प्रवास पर रहे. बेढम ने सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र के गुंदली गांव में करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया । इसके बाद मंत्री भीलवाड़ा पहुंचे यहां मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा ।

मंत्री जवाहर सिंह बैडम ने प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाई उन्होंने कहा कि हमारी सरकार जीरो टॉलरेंस की निति पर काम कर रही है। हर वंचित वर्ग को सरकार की योजनाओं से जोड़ा जा रहा है। हमारी सरकार का विजन भ्रष्टाचार मुक्त राजस्थान, अपराध मुक्त राजस्थान और विकास की दृष्टि से नंबर वन राजस्थान बनाने का हम काम कर रहे हैं। 

यह भी पढ़ें | कांग्रेस ने राजस्थान में की दो नए सचिवों की नियुक्ति, पढ़िये पूरा अपडेट

यह भी पढें: राजस्थान में 15 लोकसभा सीटों पर भाजपा ने किया उम्मीदवारों का ऐलान, भीलवाड़ा का टिकट नहीं हुआ घोषित 

उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा जयपुर में मुख्य सचिव को कार्यवाहक मुख्यमंत्री बताने के सवाल पर पलटवार करते हुए कहा कि सरकार के मुखिया व सरकार के अधिकारी आपसी सामंजस्य से सरकार चलाते हैं । मुख्यमंत्री के निर्देश हैं, उनका पालन किया जा रहा है। 

यह भी पढ़ें | Assembly Election: राजस्थान चुनाव के लिए कांग्रेस की छठी सूची जारी, 22 उम्मीदवारों का ऐलान, जानिये पूरा अपडेट

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गहलोत पर निशाना साधते हुए बेढम ने कहा कि "कांग्रेस की सरकार के समय कोई भी ऑर्डर पास होता तो पहले गहलोत जहाज लेकर दिल्ली जाते थे और दूसरे मध्यस्थ ग्रुप से बात कर हाई कमान से बात करते थे, तब तक प्रदेश में अत्याचार, बलात्कार और पेपर लीक जैसी घटना हो जाती थी । पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने कार्यकाल में प्रदेश में कुछ कर भी नहीं पाए । पूर्व मुख्यमंत्री तो दिल्ली व जयपुर के बीच यात्रा ही करते रहे"










संबंधित समाचार