Rajasthan: बूंदी में किसान और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प, जानिए पूरा मामला
राजस्थान के बूंदी में किसान और पुलिसकर्मियों के बीच आंदोलन के दौरान भीषण झड़प हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
बूंदी: राजस्थान के बूंदी में खेती बचाओ, किसान बचाओ आंदोलन के तहत बुधवार को बूंदी में किसानों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों को कलक्ट्रेट तक जाने से रोकने के लिए पुलिस को वॉटर कैनन से प्रदर्शनकारियों को रोकन के लिए पानी की बौछार करनी पड़ी। इन प्रदर्शनकारियों में कई कांग्रेसी कार्यकर्ता भी थे, जो किसानों के समर्थन में रैली में शामिल हुए।
यह भी पढ़ें |
Farmers Protest: खनौरी बॉर्डर पर किसानों और पुलिस में झड़प, कई घायल
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार हिंडोली विधायक अशोक चांदना के नेतृत्व में खेती बचाओ, किसान बचाओ आंदोलन के तहत कांग्रेस कार्यकर्ता बूंदी के आजाद पार्क में इकट्ठा हुए। प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने भारी पुलिस बल तैनात किया था।
कार्यकर्ता एकत्र होने के बाद पैदल ही कलेक्ट्रेट की ओर बढऩे लगे। पुलिस ने कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए दो जगह बेरिकेडिंग लगाकर कार्यकर्ताओं को रोकने का प्रयास किया। लेकिन आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने जैसे ही बेरिकेडिंग को तोड़ा तो पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर बितर करने के लिए पानी की बौछार की।
यह भी पढ़ें |
दिल दहला देने वाली घटना: एक दरिंदे ने किया दस साल की बच्ची से बलात्कार, मासूम की हालत नाजुक
यह भी पढ़ें: किसानआंदोलन को लेकर CM खट्टर बड़ा बयान, जानिए क्या कहा
आन्दोलनकारियों को बेकाबू होते देख पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा, जिससे पुलिस और आंदोलनकारियों के बीच झड़प हो गई। पुलिस ने कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया और बस में बिठाकर पुलिस लाइन ले गई । जहां बाद में छोड़ दिया गया।