

राजस्थान के अलवर के मिनी सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी से हड़कंप मच गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
अलवर: मिनी सचिवालय में विस्फोटक रखे जाने का एक मेल जिला कलेक्टर की मेल पर आया है, जिससे प्रशासन और पुलिस में हड़कंप मच गया। मेल में लिखा कि अलवर के इस मिनी सचिवालय को आज (15 अप्रैल) दोपहर 3 बजे RDX से उड़ा दिया जाएगा। प्रशासन ने पुलिस के अधिकारियों को सूचना दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सूचना पर चार थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई, और मिनी सचिवालय को खाली कराया, सर्च अभियान शुरू कर दिया। सचिवालय में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है, सभी गेट बंद करके जांच शुरू कर दी। लेकिन, अभी तक विस्फोटक सामग्री नहीं मिला, बम निरोधक दस्ता जयपुर से बुलाया गया है।
3:42 बजे आया मेल
जानकारी के अनुसार, आज मंगलवार सुबह 3:42 बजे अलवर जिला कलेक्टर की ऑफिशियल मेल पर मिनी सचिवालय को 12 घंटे में दोपहर 3:00 बजे तक उड़ने की धमकी भरा मैसेज था। इस मेल का सुबह पता चला। जैसे ही मेल आया उन्होंने तुरंत ही प्रशासनिक अधिकारियों को सूचना देकर तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए।
सर्च अभियान जारी
अतिरिक्त जिला कलेक्टर बीना महावर के नेतृत्व में सर्च चल रहा है। उन्होंने बताया कि जैसे ही मेल का पता चला मिनी सचिवालय को खाली कर दिया गया है, और मैनुअल सर्च जारी है। अतिरिक्त जिला कलेक्टर बीना महावर ने बताया कि सूचना मिलने के बाद से ही सर्च जारी है, उसमें ज्यादा कुछ खास नहीं है। लेकिन, यह कहा गया है कि दोपहर 3:00 बजे तक इस मिनी सचिवालय को उड़ा दिया जाएगा।
No related posts found.