Rajasthan Tragedy: राजस्थान में दर्दनाक हादसा, तालाब में डूबने से भाई-बहन सहित तीन की मौत

राजस्थान से दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां एक- दूसरे को बचाने के लिए नदी में कूदे 3 बच्चों की मौत से हड़कंप। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर..

Updated : 5 April 2025, 7:11 PM IST
google-preferred

बांसवाड़ा: राजस्थान के बांसवाड़ा जिले दर्दनाक घटना सामने आई है। दो भाई-बहन और चचेरी बहन के डूबने से 3 बच्चों की जान चली गई। इस घटना से पूरे गांव में मातम पसर गया।

3 बच्चों की मौत से मातम

डाइनामाइट न्यूज के मुताबिक, पुलिस ने शनिवार को बताया कि युवराज (4) और उसकी बहन जीनल (6) अपने माता-पिता के साथ अपने मामा के घर शादी में शामिल होने गए थे। शुक्रवार की सुबह माता-पिता बच्चों को खूंटा गलिया गांव में उनके मामा के घर छोड़कर खूंटी नारजी गांव में अपने घर लौट आए। उसी दिन दोपहर को युवराज और जीनल अपने मामा की बेटी मीनाक्षी (9) के साथ मवेशी चराने के लिए तालाब पर गए थे। 

एक-दूसरे को बचाने में गई जान

युवराज पानी पीने के लिए तालाब पर गया था, तभी उसका पैर फिसल गया और वह तालाब में गिर गया। उसे डूबता देख जीनल भी तालाब में कूद गई। बाद में मीनाक्षी भी उन्हें बचाने के लिए पानी में कूद गई।ऐसे में तीनों डूब गए। परिवार और ग्रामीणों ने उन्हें झालोदा अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया

Published : 
  • 5 April 2025, 7:11 PM IST

Advertisement
Advertisement