Rajasthan: जयपुर में अखिलेश यादव ने दिया ये बड़ा बयान

यूपी के पूर्व सीएम और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने जयपुर में राजस्थान के अफसरों को लेकर बड़ा बयान दिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 November 2024, 3:30 PM IST
google-preferred

जयपुर: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने गुरुवार को जयपुर में राजस्थान के अफसरों पर बड़ा बयान (Statement) दिया। उन्होंने कहा कि यूपी में कई अफसर (Officer) लूट (Loot) में लगे हैं। इसमें राजस्थान के भी कई अधिकारी हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यूपी में उपचुनाव के लिए मतदान खत्म होने के बाद सपा मुखिया अखिलेश यादव अपनी पत्नी डिंपल यादव के साथ गुरूवार को एक शादी में शामिल होने जयपुर पहुंचे। यहां उन्होंने बीजेपी, यूपी पुलिस के अधिकारियों और यूपी में तैनात अफसरों पर बड़ा बयान दिया। 

उन्होंने कहा कि सुनने में आ रहा है कि राजस्थान के यूपी में तैनात कई अधिकारी यूपी का पैसा राजस्थान में इन्वेस्ट कर रहे हैं।  

अखिलेश ने कहा कि हम ऐसे अफसरों की लिस्ट भी बनाएंगे और आपसे भी मदद मांगेंगे कि ऐसे अधिकारियों के बारे में में जानते होंगे। हमारी मदद जरूर करना। 

अडाणी मामले को लेकर अखिलेश ने कहा कि यह लंबी लड़ाई है, चलती रहेगी। 

बीजेपी ने लोकतंत्र को सबसे निचले स्तर पर पहुंचाया 

अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी ने लोकतंत्र को सबसे निचले स्तर पर पहुंचा दिया है। बीजेपी को पता था कि उपचुनाव में यूपी में की सभी सीटें हार रहे हैं। 9 की 9 सीट हार रहे हैं। गिनती में ये सभी सीटें हार जाते। इसलिए पूरी सरकार वोट लूटने में लगी हुई थी। डीएम, एसपी, कमिश्नर सब इसमें लगे थे।

यूपी में है डर का माहौल

अखिलेश यादव ने कहा कि पुलिस, प्रशासन और आयोग की जिम्मेदारी है कि ज्यादा से ज्यादा वोट डाले जाएं, लेकिन ऐसा पहली बार हो रहा है कि लोगों को वोट डालने से रोका जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि अगर आप समाजवादी हैं, आदिवासी हैं, पिछड़े हैं तो आप वोट डालने नहीं जा सकते।

महिलाओं को पिस्टल दिखाकर रोकने वाला इंस्पेक्टर रिश्वत ले चुका था। यूपी पुलिस के कुछ अधिकारी राजस्थान में पकड़े गए।

अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी की सरकार में नए तरह से लोकतंत्र को खतरा पैदा हो गया है कि आप वोट डालने नहीं जा सकते।