डॉ. सोनेलाल पटेल के परिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि सभा, गुलाबी गैंग की अध्यक्ष हेमलता पटेल ने किया नमन

लखनऊ के कैसरबाग स्थित गांधी भवन प्रेक्षागृह में अपना दल के संस्थापक डॉ. सोनेलाल पटेल की पुण्यतिथि (परिनिर्वाण दिवस) पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। विभिन्न सामाजिक और राजनीतिक संगठनों के प्रतिनिधि के लोग कार्यक्रम में शामिल हुए।

Fatehpur: लखनऊ के कैसरबाग स्थित गांधी भवन प्रेक्षागृह में अपना दल के संस्थापक डॉ. सोनेलाल पटेल की पुण्यतिथि (परिनिर्वाण दिवस) पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन उनकी सुपुत्री और सिराथू से विधायक डॉ. पल्लवी पटेल द्वारा किया गया, जिसमें विभिन्न सामाजिक और राजनीतिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए।

हेमलता पटेल का सम्मानजनक आगमन

इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक की राष्ट्रीय अध्यक्ष, बहुआ ब्लॉक प्रधान संघ की अध्यक्ष, एवं कांग्रेस की पूर्व विधानसभा प्रत्याशी हेमलता पटेल को विशेष आमंत्रण भेजा गया। हेमलता पटेल अपने संगठन के पदाधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल पहुंचीं और डॉ. सोनेलाल पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

Fatehpur में यूपी एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल ऑफिसर्स एसोसिएशन का प्रदर्शन, BSA को सौंपा मांगपत्र

डॉ. सोनेलाल पटेल के विचारों को किया याद

श्रद्धांजलि सभा में हेमलता पटेल ने डॉ. सोनेलाल पटेल के जीवन और संघर्ष पर प्रकाश डालते हुए कहा,"शोषित, पीड़ित, वंचित और समाज के दबे-कुचले वर्गों की आवाज़ बनकर आजीवन संघर्ष करने वाले लोकनायक डॉ. सोनेलाल पटेल का जीवन सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन समाज की भलाई और उत्थान के लिए समर्पित किया।" उन्होंने आगे कहा कि कमेरा समाज उनके प्रति सदैव कृतज्ञ रहेगा और उनके दिखाए मार्ग पर चलकर सामाजिक न्याय की लड़ाई को जारी रखेगा।

परिवार से स्नेहिल भेंट

कार्यक्रम के दौरान हेमलता पटेल की विधायक पल्लवी पटेल, उनकी माता कृष्णा पटेल और परिवार के अन्य सदस्यों से स्नेहिल मुलाकात भी हुई। आपसी संवाद में सामाजिक मुद्दों और जनकल्याण को लेकर भी चर्चा हुई।

Fatehpur Corruption: रिश्वत लेते पकड़े गए एसडीओ और मुंशी, एंटी करप्शन प्रयागराज टीम की बड़ी कार्रवाई

डॉ. सोनेलाल पटेल के परिनिर्वाण दिवस पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा ने उनके जीवन दर्शन, सामाजिक संघर्ष और विचारों को पुनः स्मरण कराया। इस कार्यक्रम ने यह संदेश दिया कि सामाजिक न्याय और समानता की लड़ाई आज भी उनके विचारों से प्रेरणा लेकर लड़ी जा रही है। गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक और अन्य संगठनों की उपस्थिति ने इस आयोजन को और भी सार्थक और प्रेरणादायक बना दिया।

Location : 
  • Fatehpur

Published : 
  • 22 October 2025, 5:59 PM IST