राहुल गांधी का भाजपा पर बड़ा हमला, आरक्षण खत्म करना चाहते हैं मोदी

डीएन ब्यूरो

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आरक्षण को खत्म करना चाहती है और उसके इस मिशन को अंजाम देने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहम भूमिका निभा रहे हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

कांग्रेस नेता राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी


नयी दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आरक्षण को खत्म करना चाहती है और उसके इस मिशन को अंजाम देने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहम भूमिका निभा रहे हैं।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार राहुल गांधी ने भाजपा को आरक्षण खत्म करो गैंग का 'अड्डा' बताया और कहा कि श्री मोदी इस अड्डे के सरगना हैं।संविधान आरक्षण के जरिए सबको समान अवसर देता है, इसलिए कांग्रेस इस तरह की किसी भी साजिश को सफल नहीं होने देगी।

यह भी पढ़ें | भाजपा ने राहुल के दावे को दिया झूठा करार, पढ़ें पूरी खबर

राहुल गांधी ने कहा, "भारतीय जनता पार्टी ‘आरक्षण खत्म करो’ गैंग का अड्डा है और नरेंद्र मोदी उसके सरगना। भाजपा के लोग आरक्षण और संविधान को खत्म करना चाहते हैं। ये गलत है और हम ये कभी नहीं होने देंगे। संविधान कहता है कि देश के सभी लोगों को एक जैसा अधिकार मिलना चाहिए।"

उन्होंने कहा, "संविधान से करोड़ों लोगों को आरक्षण मिला। देश की सारी संस्थाएं संविधान से निकली हैं, लेकिन अब श्री मोदी और आरएसएस चाहते हैं कि लोकतंत्र और संविधान ख़त्म किया जाए और अपने लोगों को देश का राजा बनाया जाए। आज देश के शिक्षण संस्थानों में आरएसएस के लोग बैठे हुए हैं जिनका शिक्षा से कोई लेना-देना नहीं है।"

यह भी पढ़ें | राहुल गांधी ने आदिवासियों को लेकर भाजपा साधा निशाना

राहुल गांधी ने जातिगत गणना को जरूरी बताते हुए कहा, "जातिगत जनगणना मेरी लाइफ का मिशन है'। कांग्रेस की सरकार आते ही हम जातिगत जनगणना करा देंगे।"
 










संबंधित समाचार