राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर बोला हमला, कोरोना से मौत और GDP को लेकर दागे सवाल

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने देश में कोरोना मृत्यु दर और GDP को लेकर सवाल किए हैं। पढ़ें पूरी खबर

Updated : 19 November 2020, 2:13 PM IST
google-preferred

नई दिल्लीः देश के कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इस समय कोरोना केस को लेकर राजधानी दिल्ली की हालत सबसे ज्यादा गंभीर है। इसी को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर से केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। 

राहुल गांधी ने एक चार्ट शेयर करते हुए कहा कि ये मोदी सरकार की रिपोर्ट कार्ड है, जिसमें देश कोरोना मृत्यु दर में सबसे आगे, जीडीपी दर में सबसे पीछे है। इससे पहले राहुल ने कहा था कि बैंक मुसीबत में हैं और जीडीपी भी। ये विकास है या विनाश?

राहुल गांधी की ओर से शेयर किए गए चार्ट में प्रति मिलियन कोरोना मौत के आंकड़ों में भी भारत नंबर पर है। भारत में प्रति मिलियन आबादी पर 95 मौतें हो रही हैं।