भारत पर अमेरिकी टैरिफ का असर: अर्थव्यवस्था से रोज़गार तक गहराता संकट, घट सकती है GDP
अमेरिका द्वारा भारत से आयातित वस्तुओं पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा ने भारतीय अर्थव्यवस्था के सामने नई चुनौतियां खड़ी कर दी हैं। इससे रुपया कमजोर हुआ, शेयर बाजार गिरा और निर्यात आधारित उद्योगों पर असर पड़ा है। अर्थशास्त्रियों का मानना है कि इससे विकास दर पर भी दबाव पड़ सकता है, जबकि रत्न-आभूषण, स्टील, वस्त्र और फार्मा जैसे क्षेत्रों में रोजगार और मुनाफा दोनों खतरे में हैं। हालांकि कुछ विशेषज्ञों को उम्मीद है कि भारत दीर्घकालिक रणनीति से इस संकट से निपट सकता है।