Ragging: ओडिशा मेडिकल कॉलेज के छात्र के साथ वरिष्ठ छात्रों ने की ‘रैगिंग’, जांच जारी
ओडिशा के बेहरामपुर में सरकारी एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज के एक एमबीबीएस छात्र के साथ वरिष्ठ छात्रों ने कथित तौर पर रैगिंग की और उसके साथ मारपीट की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
बेहरामपुर (ओडिशा): ओडिशा के बेहरामपुर में सरकारी एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज के एक एमबीबीएस छात्र के साथ वरिष्ठ छात्रों ने कथित तौर पर रैगिंग की और उसके साथ मारपीट की।
यह मामला तब सामने आया जब एमबीबीएस द्वितीय वर्ष के छात्र के पिता ने शुक्रवार देर शाम अपने बेटे के दो वरिष्ठ छात्रों पर परिसर के अंदर उसकी पिटाई करने का आरोप लगाते हुए रैगिंग रोधी प्रकोष्ठ में शिकायत की।
यह भी पढ़ें |
Odisha: गंजाम में अवैध गुटखा विनिर्माण इकाई का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक एक आंतरिक समिति ने आरोप की जांच शुरू कर दी है। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य संतोष कुमार मिश्रा ने सोमवार को कहा कि समिति अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।
बेहरामपुर के पुलिस अधीक्षक सरवना विवेक एम ने कहा कि लड़कों के ‘छात्रावास-2’ के रहने वाले पीड़ित ने भी दोनों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस भी भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर मामले की अलग से जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें |
COVID-19 in Odisha: ओडिशा में कोरोना के नये मामले, संक्रमितों की संख्या बढ़ी