DN Exclusive: रैगिंग के काले खेल में आईटीएम प्रबंधन का फूटा भांडा, कार्यवाही से बचने को रचा नया षड़यंत्र
आये दिन किसी न किसी गलत वजह से चर्चा के केन्द्र में बना रहने वाला महराजगंज जिले का आईटीएम इंजीनियरिंग कालेज का प्रबंध तंत्र रैगिंग के काले खेल में अपने दामन को बचाने के लिए हर गलत हथकंडे अपना रहा है, जिसके चलते वह खुद-ब-खुद बेनकाब हो रहा है। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव: