

थाना लालगंज क्षेत्र में गंगा नदी में मछली मारने उतरा एक किशोर के साथ बड़ा हादसा हो गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
रायबरेली: सरेनी थाना क्षेत्र के सरदारगंज में एक दुखद घटना सामने आई है। मल्लाही गांव निवासी अमन कुमार (14 वर्ष) अपने दोस्तों के साथ गंगा नदी के किनारे मछली पकड़ने गया था, लेकिन वह पानी की गहराई का अंदाजा नहीं लगा सका और डूब गया। मौके पर मौजूद दोस्तों ने जब यह देखा तो शोर मचाया, जिससे आसपास के ग्रामीण वहां एकत्र हो गए।
कैसे हुआ हादसा?
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, गंगा नदी में जिस स्थान पर किशोर डूबा, वहां एक निर्माणाधीन पुल भी है। पानी में जलकुंभी अधिक होने के कारण गहराई स्पष्ट रूप से दिखाई नहीं दे रही थी। मछली पकड़ते समय अमन धीरे-धीरे आगे बढ़ा और जलकुंभी के नीचे छिपी गहराई में समा गया। जब तक उसके दोस्त कुछ समझ पाते, अमन पानी में लापता हो चुका था।
बचाव अभियान जारी
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया गया। स्थानीय गोताखोरों के साथ ही पुल निर्माण में काम कर रहे मजदूर जो तैरना जानते हैं, उन्हें भी उसकी तलाश में लगाया गया है। *क्षेत्राधिकारी लालगंज ए.के. सिंह* ने बताया कि जलकुंभी अधिक होने के कारण तलाशी अभियान में दिक्कत आ रही है, लेकिन प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है।
परिवार के लोग गमगीन
अमन के डूबने की खबर मिलते ही उसके घर में कोहराम मच गया। परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए और अपने बेटे की सलामती की दुआ कर रहे हैं। स्थानीय लोग भी प्रशासन से जल्द से जल्द अमन को तलाशने की अपील कर रहे हैं।
आगे की कार्रवाई
फिलहाल पुलिस और गोताखोरों की टीम किशोर की तलाश में लगी हुई है। प्रशासन का कहना है कि जल्द ही राहत और बचाव दल को और संसाधन मुहैया कराए जाएंगे, ताकि तलाश तेज की जा सके।