Raebareli: गौशाला में हुई गौवंश की मौत, जिलाधिकारी ने दिए जांच के आदेश
डलमऊ कस्बे के श्मशान घाट के पास स्थित कान्हा गौशाला में गौवंश की मौत का मामला सामने आया है। इसे लेकर किसान नेता रमेश बहादुर सिंह ने गौशाला के बाहर धरना दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
रायबरेली: डलमऊ कस्बे के श्मशान घाट के पास स्थित कान्हा गौशाला में क्षमता से अधिक गौवंश रखे जाने और अव्यवस्थाओं का मामला सामने आया है। मंगलवार देर रात किसान नेता रमेश बहादुर सिंह ने गौशाला के बाहर धरना दिया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, किसान नेता का आरोप है कि चारा-पानी और उचित व्यवस्था के अभाव में गौवंश की लगातार मौत हो रही है।
किसान नेता ने लगाए आरोप
किसान नेता रमेश बहादुर सिंह ने दावा किया कि उन्हें सूचना मिली थी कि गौशाला में 9 गौवंश की मौत हो गई है, लेकिन अधिकारियों द्वारा सिर्फ 5 मौतों की पुष्टि की गई। उन्होंने कहा कि जब तक यहां की व्यवस्थाएं नहीं सुधरतीं, हमारा आंदोलन जारी रहेगा।
यह भी पढ़ें |
Raebareli: सरकारी स्कूल में हरे पेड़ों की अवैध कटाई, ग्रामीणों में आक्रोश
प्रशासन ने की कार्रवाई
जिला अधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देश पर एसडीएम डलमऊ अभिषेक वर्मा और पशु चिकित्सकों की टीम मौके पर पहुंची और घायल गोवंशों के उपचार में जुट गई। निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने पशु चिकित्सकों को उपचार की जानकारी पंजिका में दर्ज करने और पर्याप्त चारा-पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिला अधिकारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सीडीओ से रिपोर्ट मांगी है और कहा कि रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी का बयान
मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल कुमार ने किसान संगठन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि गौशाला में क्षमता से अधिक गौवंश जबरन भर दिए गए, जिसके कारण उनमें आपस में लड़ाई हुई। उन्होंने बताया कि 6 महीने से 2 साल के गोवंश घायल हुए, जिनमें से कुछ की मौत हो गई। मृत गोवंश का पोस्टमार्टम कराया गया है। उन्होंने किसान नेता के आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि गौशाला में सभी व्यवस्थाएं पर्याप्त हैं।
यह भी पढ़ें |
Raebareli News: रायबरेली में फर्जी जन्म प्रमाणपत्र घोटाला, 52,955 प्रमाणपत्र पाए गए फर्जी
प्रशासन की जांच जारी
फिलहाल प्रशासन की टीम मामले की जांच कर रही है और रिपोर्ट आने के बाद दोषियों पर कार्रवाई की बात कही जा रही है।