Raebareli: UPPSC PCS प्री परीक्षा के लिए प्रशासन की तैयारियां पूरी, 15 केंद्रों पर होगी परीक्षा

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 22 दिसंबर को किया जाएगा। इसे लेकर पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने विस्तृत जानकारी दी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



रायबरेली: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा आयोजित पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 22 दिसंबर को किया जाएगा। यह परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह 9:30 से 11:30 तक और दूसरी पाली दोपहर 2:30 से शाम 4:30 तक चलेगी।

परीक्षा केंद्रों का वितरण

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, इस परीक्षा को लेकर रायबरेली में परीक्षा के लिए कुल 15 केंद्र बनाए गए हैं। जिनमे 12 सेंटर रायबरेली सदर क्षेत्र 2 सेंटर लालगंज व 1 सेंटर डलमऊ कस्बे में बनाये गए हैं। प्रत्येक केंद्र पर नकल मुक्त और सुरक्षित परीक्षा आयोजित कराने के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं।

सुरक्षा और निगरानी के इंतजाम

यह भी पढ़ें | Raebareli News: रायबरेली में फर्जी जन्म प्रमाणपत्र घोटाला, 52,955 प्रमाणपत्र पाए गए फर्जी

पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि परीक्षा को नकलविहीन बनाने के लिए सभी केंद्रों पर नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। इन अधिकारियों की ड्यूटी सुनिश्चित कर दी गई है, ताकि परीक्षा के दौरान किसी भी तरह की अनियमितता न हो। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था की जांच की है।

प्रशासनिक तैयारियां पूरी

पुलिस अधीक्षक ने कहा, "परीक्षा के दौरान सभी केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगा। संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर अतिरिक्त सतर्कता बरती जाएगी। परीक्षार्थियों को केंद्र पर मोबाइल फोन या किसी अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लाने की अनुमति नहीं होगी।"

परीक्षार्थियों की सुविधा का ध्यान

यह भी पढ़ें | Raebareli: सरकारी स्कूल में हरे पेड़ों की अवैध कटाई, ग्रामीणों में आक्रोश

प्रशासन ने परीक्षार्थियों के लिए केंद्रों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए अधिकारियों को सतर्क रहने को कहा गया है।

यूपीपीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा 2024 में हजारों अभ्यर्थी शामिल होंगे। प्रशासन की ओर से परीक्षा को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष बनाने के प्रयास किए गए हैं। अब सभी की नजरें इस बात पर हैं कि परीक्षा बिना किसी बाधा के संपन्न हो सके।










संबंधित समाचार