बाराबंकी पुलिस की बड़ी कामयाबी! अवैध गांजा तस्करी का किया भंडाफोड़; जानें पूरा मामला

रायबरेली में बाराबंकी पुलिस के संयुक्त प्रयास से बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। ऐसे में तस्करों के बीच हड़कंप मच गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 29 March 2025, 4:41 PM IST
google-preferred

रायबरेली: रायबरेली में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। आज अवैध मादक पदार्थ की बिक्री पर तस्करी के खिलाफ रायबरेली की सलोन पुलिस एयर एएनटीएफ बाराबंकी के संयुक्त प्रयास से दो अवैध गांजा तस्कर पकड़े गए हैं। इस कार्रवाई से पुलिस की लोगों ने सरहाना की है। पुलिस द्वारा 36 लाख रुपए कीमत का लगभग 71 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार,अभियुक्तों के खिलाफ संबंधित अपराध के तहत मुकदमा पंजीकृत करके आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस मामले में क्षेत्राधिकारी सलोन प्रदीप कुमार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सलोन थाना क्षेत्र से दो अभियुक्त पंकज सिंह उर्फ विनय कुमार सिंह पुत्र कृष्ण कुमार सिंह और  अंकित सिंह पुत्र विनीत कुमार सिंह निवासी कमालपुर थाना ऊंचाहार जनपद रायबरेली को गिरफ्तार किया है।

इनके पास से 71.640 किलोग्राम अवैध गांजा मिला है जिसकी कीमत लगभग 36 लाख रुपए है। इनके पास से एक अदद मोटरसाइकिल और मोबाइल भी पुलिस ने बरामद किया है। जिन पर विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।

Published : 
  • 29 March 2025, 4:41 PM IST

Advertisement
Advertisement