

बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु आईटी कारोबारी वेंकटदत्त साई के साथ उदयपुर में शादी के बंधन में बंध गई हैं। खिलाड़ी की शादी की पहली फोटो सामने आ गई है। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िए पूरी खबर
उदयपुर: बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु (PV Sindhu) आईटी कारोबारी वेंकटदत्त साई (Venkata Datta Sai) के साथ उदयपुर (Udaipur) में शादी के बंधन में बंध गई हैं। खिलाड़ी की शादी की पहली फोटो सामने आ गई है।
डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, जोधपुर के संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) ने एक्स हैंडल से फोटो शेयर की है, जिसमें न्यूलीवेड को देखा जा सकता है। इस फोटो में कपल मंत्री से हाथ जोड़कर मिल रहा है।
संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री ने फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा, कल शाम उदयपुर में वेंकट दत्त साई के साथ हमारे बैडमिंटन चैंपियन ओलंपियन पीवी सिंधु के विवाह समारोह में शामिल होकर खुशी हुई और मैंने इस जोड़े को उनके नए जीवन के लिए शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया।
फोटो में नज़र आ रहा है कि कपल ने शादी के लिए गोल्डन बेज कलर के आउफिट्स को चुना है। पीवी सिंधू ने गोल्डन कलर की साड़ी पहनी है तो वहीं दूल्हे राजा ऑफ व्हाइट कलर की शेरवानी में नज़र आए। फोटो में देखा जा सकता है कि कपल ने वर माला भी पहनी हुई है।
10 साल का है रिश्ता
दोनों के रिश्ते की बात करें तो पीवी सिंधु और वेंकटदत्त साई की दोस्ती 10 साल पुरानी है। दोनों पहली बार एक फ्लाइट में मिले थे और उसके बाद यह रिश्ता धीरे-धीरे गहरा होता चला गया। 14 दिसंबर को सिंधु ने वेंकटदत्त साई के साथ सगाई की थी और अब वह शादी के बाद 24 दिसंबर को हैदराबाद में भव्य रिसेप्शन देने वाले हैं।