Pushpa 2: दिल्ली में भी पुष्पा 2 का जबरदस्त क्रेज, दर्शको ने बताई फिल्म की ये खासियत

डीएन ब्यूरो

अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 का बॉक्स ऑफिस पर जलवा है। फिल्म को लेकर दीवानगी सिर्फ साउथ ही नहीं नॉर्थ में भी देखने को मिल रही है। फिल्म की दिल्ली में भी टिकट नहीं मिल रही है। दर्शको में फिल्म को लेकर खासा क्रेज देखने को मिला, डाइनामाइट न्यूज़ पर देखिये फिल्म को लेकर दर्शको की लाजवाब राय।



नई दिल्ली: पुष्पा 2 गुरुवार से देशभर के सिनेमा घर में रिलीज हो चुकी है। जिसको देखने के लिए सिनेमाहॉल में बड़ी संख्या में दर्शक पहुंच रहे हैं। दिल्ली में भी पुष्पा 2 का ज्यादातर शो हाउसफुल जा रहा है। अलग-अलग सिनेमा हॉल में दर्शकों की जबरदस्त भीड़ देखी जा रही है। खासतौर पर एक्टर अल्लू अर्जुन और एक्ट्रेस रश्मिका की एक्टिंग को देखकर दर्शक हाल में बेहद उत्साहित नजर आ रहे हैं।

अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 का बॉक्स ऑफिस पर जलवा है। फिल्म को लेकर दीवानगी सिर्फ साउथ ही नहीं नॉर्थ में भी देखने को मिल रही है। फिल्म की दिल्ली में भी टिकट नहीं मिल रही है। दर्शको में फिल्म को लेकर खासा क्रेज देखने को मिला, डाइनामाइट न्यूज़ पर देखिये फिल्म को लेकर दर्शको ने भी अपनी लाजवाब राय दी। दर्शको ने कहा फिल्म में डांस, एक्शन और म्यूजिक का जबरदस्त कॉम्बिनेशन है। अल्लू अर्जुन की एक्टिंग उन्हे सिनेमा घरो तक खींच के ला रही हैं। दर्शको ने फिल्म को पांच में से पांच स्टार दिये।

यह भी पढ़ें | Pushpa 2 Leaked: 'पुष्पा 2' को लगा बड़ा झटका, रिलीज के चंद घंटों में ऑनलाइन हुई लीक

पहले दिन हुई छप्परफाड़ कमाई

फिल्म की रिलीज के साथ ही 'पुष्पा 2 ' ने बॉक्स ऑफिस पर दमदार शुरुआत की है। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन ही शतक लगा दिया है। सभी भाषाओं में मिलाकर इस फिल्म ने अब तक 103 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। देर रात तक इन आंकड़ों में बड़े बदलाव नजर आ सकते हैं। माना जा रहा है कि यह आंकड़ा 180 करोड़ के आस-पास तक पहुंच सकता है। 

यह भी पढ़ें | Allu Arjun Arrested: अल्लू अर्जुन की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

लोगों को पसंद आ रही अल्लू-फहाद की अदाकारी

'पुष्पा 2' में अल्लू अर्जुन और फहाद फासिल अपने किरदार को दोहराते हुए नजर आए हैं। इस फिल्म में दोनों की अदाकारी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। साथ ही, रश्मिका ने भी अपने अभिनय से फैंस का दिल जीत लिया है। इस फिल्म के रिलीज होने के बाद अब इसके तीसरे भाग की चर्चा भी लोगों के बीच शुरू हो गई है।










संबंधित समाचार