Murder in Lucknow: लखनऊ में ताबडतोड़ फायरिंग, प्रापर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या

डीएन ब्यूरो

यूपी की राजधानी लखनऊ एक बार फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

प्रापर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या
प्रापर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या


लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की गलियां एक बार फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठी है। काकोरी थाना क्षेत्र के बेहटा गांव में बुधवार की रात एक युवक की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देकर हमलावर आराम से भाग निकले। मृतक की पहचान अंकित राजपूत के रूप में हुई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अंकित राजपूत प्रॉपर्टी डीलर व खनन कारोबारी था। वह अपने घर का इकलौता बेटा था। बेहटा गांव में आई एक बारात के दौरान किसी बात को लेकर अंकित का कुछ लोगों से विवाद हो गया था। 

यह भी पढ़ें | Encounter in Lucknow: लखनऊ में पुलिस और बदमाशों के बीच फायरिंग, मुठभेड़ में कुख्यात को लगी गोली

विवाद इतना बढ़ गया कि बदमाशों ने अंकित पर गोली चला दी। गोली लगने से अंकित लहूलुहान होकर नीचे गिर पड़ा। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलावस्था में अंकित को ट्रॉमा सेंटर भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सरेआम गोली चलने की सूचना पाकर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। पुलिस इस हत्या का कारण पुरानी रंजिश बता रही है। बदमाशों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें | Murder in Lucknow: चाकू से गोदकर की गई युवक की हत्या, पूरे इलाके में फैली सनसनी

मृतक अंकित की मां विजय लक्ष्मी ने डाइनामाइट न्यूज़ बताया कि अंकित बुधवार की रात एक शादी में शामिल होने गया था। वह मेरे घर का इकलौता बेटा था। उन्होंने संपत्ति के विवाद में पांच लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया है।










संबंधित समाचार