रायबरेली पुलिस का फर्जी गुड वर्क, प्रियंका ने योगी सरकार को लिया आड़े हाथ

रायबरेली पुलिस द्वारा लूट के एक मामले में एक व्यापारी को फर्जी तरीके से जेल भेजने के मामले में अब प्रियंका गांधी व समाजवादी पार्टी ने योगी सरकार को घेरा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 September 2024, 10:41 AM IST
google-preferred

रायबरेली: रायबरेली पुलिस (Raebareli Police) द्वारा गुड वर्क (Good Work) दिखाने के चक्कर में जल्दबाजी में बेकसूर युवक को जेल भेज दिया गया था। अब इस मामले में कांग्रेस पार्टी (Congress) की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी और समाजवादी पार्टी ने रायबरेली पुलिस को आड़े हाथों लिया है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने अपने फेसबुक एकाउंट पर फर्जी तरीके से जेल भेजे गए युवक के बयान को शेयर कर लिखा। यूपी पुलिस (UP Police) के लिए कानून व्यवस्था खिलवाड़ बन चुकी है। रायबरेली में जन सुविधा केंद्र संचालक रवि चौरसिया (Ravi Chaurasiya) के साथ आठ लाख की लूट हो गई। उनका रूपोयों से भरा बैग बदमाश छीनकर भाग गए। रास्ते में किसी कारण से बदमाश बैग को सड़क किनारे छोड़कर भाग गए। वह बैग दीपू नाम के व्यापारी को मिला। दीपू कुछ लोगों को साथ लेकर थाने में जमा करने गए तो पुलिस ने उन्हें ही जेल भेज दिया।

दीपू ने अच्छे नागरिक का फर्ज अदा किया
इस बात पर व्यापारी विरोध में उतर आए। विरोध को देखते हुए दूसरे थाने को जांच सौंपी गई। जांच में पाया गया कि दीपू ने अच्छे नागरिक का फर्ज अदा किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें ही आरोपी बना दिया। इस आधार पर कोर्ट ने दीपू (Deepu) को जमानत दे दी। प्रियंका गांधी ने कहा कि निर्दोष को प्रताड़ना और अपराधी को अभयदान। यूपी में प्रशासन का यही मूल मंत्र बन गया है। इसी तरह समाजवादी पार्टी के मीडिया सेल ने एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए मुख्यमंत्री मंत्री योगी (CM Yogi) व यूपी पुलिस को जमकर खरी खोटी सुनाई है।