Ram Navami 2025: रामनमवी पर यूपी से लेकर बंगाल तक पुलिस की भारी तैनाती, जानिये ये बड़े अपडेट
रामनवमी पर देशभर में शोभा यात्राएं निकाली जा रहीं हैं। ऐसे में हर जगह सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

कोलकाता: रामनवमी का त्योहार आज देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है। रामनवमी पर शोभा यात्राओं की तैयारी जोरों पर है। रामनवमी को लेकर विशेष आयोजनों का दौर चल रहा है। जहां प्रशासन भी राम जी की यात्रा को निर्बाध रूप से संपन्न कराने के लिए सतर्क है।
पश्चिम बंगाल के इतिहास को देखते हुए यहां रामनवमी के मौके पर आमतौर पर कुछ विवाद उत्पन्न होते हैं। जिससे प्रशासन इस बार अधिक चौकसी बरत रहा है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र जैसे राज्य भी इस दिन के लिए तैयार हैं और वहाँ की पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिए रामनवमी की शुभकामनाएं
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को रामनवमी की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर साझा करते हुए कहा, "सभी देशवासियों को रामनवमी की ढेर सारी शुभकामनाएं। प्रभु श्रीराम के जन्मोत्सव का यह पर्व आपके जीवन में नई ऊर्जा और उत्साह लाए। जो एक सशक्त और समृद्ध भारत के निर्माण के संकल्प को और बल प्रदान करे। जय श्रीराम!"
5,000 पुलिसकर्मियों की तैनाती
यह भी पढ़ें |
PM Sri lanka Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का श्रीलंका दौरा, द्विपक्षीय सहयोग के तहत नई परियोजनाओं का होगा उद्घाटन
कोलकाता में इस वर्ष 50 से अधिक रामनवमी जुलूस निकाले जाने की योजना है। सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए 5,000 अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। जुलूस की निगरानी ड्रोन कैमरों और सीसीटीवी की मदद से की जाएगी, और संवेदनशील इलाकों में त्वरित प्रतिक्रिया टीमों को भी तैनात किया गया है।
वहीं मुंबई में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की शोभा यात्रा के मद्देनजर 13,500 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। नागपुर में भी पुलिस हाई अलर्ट पर है और सुरक्षा व्यवस्था को स्थापित करने के लिए ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों का उपयोग किया जाएगा। उत्तर प्रदेश में भी सभी धार्मिक स्थलों पर पर्याप्त पुलिस तैनात की गई है और आवश्यक दिशा-निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं।
भाजपा-ममता सरकार के बीच बयानबाजी तेज
इस बीच, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने रामनवमी के अवसर पर शांतिपूर्वक जुलूस निकालने की अपील की है। बंगाल में इस बार रामनवमी के जुलूस को लेकर भाजपा और सत्तापक्ष के नेताओं के बीच बयानबाजी तेज हो गई है। भाजपा के विधायक पवन सिंह ने शनिवार को नागरिकों से अपील की कि वे रामनवमी के जुलूस में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें।
उन्होंने कहा कि हम अपनी योजना के तहत यह सुनिश्चित करेंगे कि रामनवमी जुलूस में ज्यादा से ज्यादा लोग शामिल हों। दूसरी ओर, ममता सरकार ने इस बार सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए हैं।
यह भी पढ़ें |
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर हादसा: अवैध शराब से भरा ट्रक पलटा, तस्करी के बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश
ममता बनर्जी ने शांति बनाने की अपील
ममता बनर्जी ने कहा कि भगवान श्री राम हमारे आराध्य हैं।और जब हम उनकी पूजा करने के लिए बाहर आते हैं तो हमें हिंसा क्यों करनी चाहिए? उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग हिंसा की बात कर रहे हैं, वे वास्तव में आंतरिक रूप से कुछ और ही इशारा कर रहे हैं। ''एक सच्चा हिंदू कभी भी राम नवमी पर अपने आराध्य की पूजा करते हुए हिंसा में शामिल नहीं हो सकता''—ऐसी बातों को ध्यान में रखते हुए सभी समुदायों को शांति बनाए रखने का संदेश दिया गया है।