New Parliament Building: जानिये, नए संसद भवन की कुछ खास बातें, PM Modi ने रखी आज आधारशिला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नये संसद भवन की आधारशिला रखी। इस मौके पर सर्वधर्म प्रार्थना के तहत संसद भवन की नींव रखने का कार्यक्रम किया गया। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 December 2020, 1:38 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को नए संसद भवन की आधारशिला रखी। इस खास मौके पर सर्वधर्म प्रार्थना भी की गई, जिसमें हिन्दू, सिख, ईसाई, मुस्लिम, बौद्ध, जैन एवं अन्य धर्मों के धर्मगुरु मौजूद रहे और सभी ने मिलकर प्रार्थना की। नये संसद की आधारशिला का यह कार्यक्रम फिलहाल जारी है।

देश की राजधानी दिल्ली में संसद भवन की नींव रखी जाने के कार्यक्रम में कई हस्तियां मौजूद हैं। इसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अन्य कई केंद्रीय मंत्री कार्यक्रम स्थल पर मौजूद हैं। केंद्रीय मंत्रियों के अलावा  उद्योगपति रतन टाटा समते कई अन्य शख्सियतें भी इस कार्यक्रम में शामिल हैं।  

नया संसद भवन 2022 तक आजादी के 75 साल पूरे होने तक तैयार हो जाएगा। नई संसद बिल्डिंग से मौजूदा संसद भवन से अधिक बड़ी, आकर्षक, आधुनिक सुविधाओं और ज्यादा क्षमताओं वाली होगी।

नई संसद बिल्डिंग में कुल 1224 सांसदों के बैठने की सुविधा होगी। इनमें से 888 सांसद लोकसभा चैंबर में बैठ सकेंगे, जबकि राज्यसभा चैंबर में 384 सांसदों के बैठने की सुविधा होगी।

नया संसद भवन 64500 स्क्वायर मीटर में बनाया जाएगा, जो चार मंजिला होगा और इसका खर्च 971 करोड़ रुपये आएगा। 

नये संसद भवन की आधारशिला के मौके पर मौजूद मंत्री

नये संसद भवन के परिसर में सभी सांसदों के लिए दफ्तर बनाएं जाएंगे। ये दफ्तर 2024 तक तैयार किया जाएंगे।

नई संसद की बिल्डिंग का डिजाइन HCP डिजाइन मैनेजमेंट ने किया है, जो अहमदाबाद से है।

नये संसद भवन में लोकसभा और राज्यसभा कक्षों के अलावा नए भवन में एक भव्य संविधान कक्ष भी होगा। संविधान कक्ष में भारत की लोकतांत्रिक विरासत दर्शाने वाली महत्पूर्ण वस्तुओं के साथ-साथ संविधान की मूल प्रति, डिजिटल डिस्पले आदि होंगे।