प्रयागराज: SSP ने काटा पुलिस इंस्पेक्टर का 5 हजार रुपये का चलान, कठोर चेतावनी जारी, जानिये क्या हुआ आगे

डीएन ब्यूरो

प्रयागराज से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां SSP के हाथों एक दोरागा का 5 हजार का चलाक कटा है। जनिए पूरा मामला डाइनामाइट न्यूज़

एसएसपी ने काटा दरोगा का चालान
एसएसपी ने काटा दरोगा का चालान


प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां SSP के हाथों एक दोरागा का 5 हजार का चालान काटा  गया है। जानकारी के अनुसार SSP ने दरोगा का चालान उसकी बाइक की नंबर प्लेट खराब होने की वजह से काटा है। 

बताया जा रहा है कि दरोगा जवाहर सिंह की बाइक का नंबर प्लेट पर काफी खराब था और प्लेट से नंबर भी मिटे हुए थे। दरोगा के बाइक के नंबर प्लेट की ऐसी हालात देखकर SSP अजय कुमार ने नाराजगी जाहिर करते हुए इंस्टपेक्टर की बाइक पर पांच हजार रुपये का जुर्माना लगा दिया। 

दरअसल हुआ कुछ ऐसा SSP अजय कुमार टीम के साथ फुट पेट्रोलिंग कर रहे थे। इसी बीच एक सरकारी बाइक पर उनकी पड़ी, जिसका नंबर प्लेट पूरी तरह के खराब था और नंबर मिटे हुए थे। ये देखते ही SSP ने बाइक की फोटो खींचकर ट्रैफिक के दरोगा जवाहर सिंह की बाइक 5 हजार रुपये का चालान काट दिया।

इसके अलावा SSP ने  इंस्पेक्टर नागेंद्र मिश्रा को कठोर चेतावनी जारी कर कहा कि इंस्पेक्टर पर सरकारी गाड़ियों के रखरखाव की जिम्मेदारी है। SSP की इस कार्रवाई से पूरे पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है।  

वहीं इस पूरा मामले को लेकर SSP ने कहा कि ट्रैफिक नियमों का पालन कराने के लिए अब कड़े निर्देश दिए गए हैं। फुट पेट्रोलिंग के दौरान यह भी देखा गया है कि बाइक, कार पर पुलिस, हाईकोर्ट, एडवोकेट, अधिवक्ता, प्रधान, प्रेस, पत्रकार, मीडिया, ब्लाक प्रमुख और जाति सूचक शब्द लिखकर यातायात नियमों को उल्लंघन कर रहे हैं।  ऐसे में इन सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।










संबंधित समाचार