E-Informer Scheme: जानिये यूपी पुलिस की इस अनूठी योजना को, आपकी भागीदारी से इस तरह कंट्रोल होगा क्राइम

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में बढ़ते अपराधों पर काबू पाने के लिये यूपी पुलिस ने E-Informer Scheme नाम से एक अनूठी योजना शुरू की है। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में जानिये इस योजना के बारे में

मिशन शक्ति से अपराधियों पर नकेल कसेगी पुलिस (फाइल फोटो)
मिशन शक्ति से अपराधियों पर नकेल कसेगी पुलिस (फाइल फोटो)


लखनऊ: बढ़ते अपराधों पर जन भागीदारी के जरिये काबू पाने के लिये यूपी पुलिस ने एक अनूठी सेवा शुरू की है। मिशन शक्ति के तहत लॉन्च की गई इस सेवा से कोई भी व्यक्ति पुलिस को आसानी से अपराध और अपराधियों के बारे में सूचना दे सकेगा। हालांकि यह सेवा प्रयागराज पुलिस द्वारा शुरू की गयी है लेकिन समझा जाता है कि इसकी सफलता के बाद यह राज्य के अन्य जिलों में भी शुरू की जा सकती है।

मिशन शक्ति के तहत प्रयागराज पुलिस द्वारा लांच की गयी E-Informer Scheme में एक मोबाइल नंबर (9918101617) दिया गया है। इस 9918101617 नंबर पर कोई भी व्यक्ति व्हाट्सएप या कॉल करके पुलिस को अपराधियों की जानकारी दे सकता हैं। इस नंबर पर सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी।

यह भी पढ़ें | Video: हेलमेट ना पहनने पर पुलिसकर्मियों ने युवक को जुतों से पीटा, वीडियो हो रहा वायरल

इस सेवा की शुरूआत का उद्देश्य प्रयागराज में अपराधियों पर लगाम कसने के लिये जनता की मदद लेना और पब्लिक को इसमें भागीदार बनाना है। पुलिस की ई-इनफॉर्मर सेवा एक तरह से ई-मुखबिर सेवा है, जिसमें कोई भी व्यक्ति अपराधियों को पकड़ने में भागीदारी निभाकर पुलिस की मदद कर सकता है।

इसके लिये पुलिस द्वारा जारी किया गया उक्त मोबाइल नंबर 24 घंटे चालू और पुलिस की ट्रैंकिंग पर रहेगा। एसपी क्राइम को खास तौर पर इसकी जिम्मेदारी दी गई है। इस नंबर पर कोई भी अपराध संबंधी लिखित सूचना, फोटो, वीडियोज आदि भेज सकता है, जिन पर पुलिस तुरंत एक्शन लेगी। 

यह भी पढ़ें | Amethi: घर के कागज के लिए गांव के आदमी का जबरदस्ती बदमाशों ने किया अपहरण, पुलिस ने किया गिरफ्तार










संबंधित समाचार