प्रयागराज: कई मामलों में वांछित मुबारक गैंग का इनामी कुख्यात शूटर गिरफ्तार, कई हथियार बरामद

डीएन ब्यूरो

हत्या, हत्या के प्रसास जैसे कई मामलों में वांछित कुख्यात शार्प शूटर खान मुबारक गैंग के एक इनामी बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जानिये, इस गिरफ्तारी से जुड़ी पूरी खबर..

गिरफ्तार बदमाश नीरज (फाइल फोटो)
गिरफ्तार बदमाश नीरज (फाइल फोटो)


प्रयागराज: नैनी इलाके में दो लोगों की हत्या की सुपारी लेकर आये कुख्यात शार्प शूटर खान मुबारक गैंग के बदमाश नीरज सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एसओजी औऱ औद्दोगिक थाने की पुलिस ने इस वांछित बदमाश को लवायनकला से गिरफ्तार किया। एडीजी जोन लखनऊ की तरफ से गिरफ्तार नीरज सिंह पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया था।

गिरफ्तारी के वक्त पुलिस ने बदमाश के कब्जे एक अवैध रायफल, एक पिस्टल, एक तमंचा, छः जिंदा कारतूस भी बरामद की। हत्या क़ी सुपारी देने वाला पूर्व ब्लॉक प्रमुख दिलीप मिश्रा इस मामले में फिलहाल फरार है। नीरज सिंह कुख्यात शार्प शूटर खान मुबारक गैंग का प्रमुख शूटर है।

गिरफ्तार नीरज सिंह पर हत्या, हत्या के प्रयास सहित 11 गंभीर मामले कई जनपदों में दर्ज हैं। बड़ी वारदात को अंजाम देने से पहले ही एसओजी टीम ने नीरज सिंह को गुरूवार को गिरफ्तार कर लिया। नीरज को कई दिनो से पुलिस द्वारा तलाशा जा रहा था।

नीरज सिंह के साथ पूर्व ब्लॉक प्रमुख दिलीप मिश्रा का बेटा भी गिरफ्तार किया गया। इन दोनों की गिरफ्तारी औद्योगिक थाना क्षेत्र के लवायनकला इलाके में स्थित माया देवी स्मारक शिक्षण संस्थान से हुई है।
 










संबंधित समाचार