जौहर युनिवर्सिटी कार्रवाई: Azam Khan को हाईकोर्ट से बड़ी राहत, 10 अगस्त तक रुका ध्वस्तीकरण
आजम खान के ड्रीम प्रॉजेक्ट मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय के गेट ध्वस्तीकरण और जुर्माना लगाने के आदेश की वैधता को इलाहाबाद हाई कोर्ट में चुनौती दी गई थी। जिस पर आज हाईकोर्ट ने 10 अगस्त तक के लिए रोक लगा दी है। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़ें पूरी खबर..
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश की रामपुर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी (SP) के सांसद आजम खान (Azam Khan) के ड्रीम प्रॉजेक्ट मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय के गेट ध्वस्तीकरण और जुर्माना लगाने के आदेश की वैधता को इलाहाबाद हाई कोर्ट में चुनौती दी गई थी। जिसकी सुनवाई करते हुए बुधवार को इसके ध्वस्तीकरण की कार्रवाई पर 10 अगस्त तक के लिए रोक लगा दी गई है।
आजम खान की इस याचिका में एसडीएम के आदेश को रद्द किए जाने की मांग की गई थी। रामपुर के एसडीएम ने 25 जुलाई को जौहर यूनिवर्सिटी पर 3.27 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था साथ ही 15 दिन में गेट तोड़े जाने का भी आदेश दिया था। जिसके खिलाफ आजम खान ने हाईकोर्ट का रुख किया था। जहां से आज उनके लिए राहत भरा फैसला आया है।
अवैध रूप से जमीन हथियाने के कई मामले हुए हैं दर्ज
आजम खान पर किसानों की जमीन अवैध रूप से हथियाने का आरोप है। इन्हीं शिकायतों की जांच के दौरान एसडीएम ने किसानों की जमीन से यूनिवर्सिटी का कब्जा हटवाने को कहा था। साथ ही कब्जा हटाए जाने तक 9.10 हजार रुपये प्रति माह की दर से लोक निर्माण विभाग को हर्जाना देने का आदेश दिया था।
यह भी पढ़ें |
आजम पर कसे शिकंजे से भड़की सपा के रामपुर में प्रदर्शन के एलान से प्रशासन के फूले हाथ पैर.. सीमाएं सील, भारी पुलिस बल तैनात
इसके अलावा यह भी कहा गया था कि यदि 15 दिन में गेट नहीं हटाया गया तो उसे तोड़ दिया जाएगा। इसी मामले को लेकर आजम खान हाईकोर्ट पहुंचे थे जिसकी आज सुनवाई हुई।
SP Rampur: We have detained Abdullah Azam Khan (son of SP leader Azam Khan) for causing obstruction during search operation at Mohammad Ali Jauhar University. (file pic) pic.twitter.com/OXLhDXUGJn
— ANI UP (@ANINewsUP) July 31, 2019
जौहर यूनिवर्सिटी में पड़ा छापा
पुलिस ने आज जौहर यूनिवर्सिटी की मुमताज सेंट्रल लाइब्रेरी से कुछ ऐसी किताबें बरामद की हैं जो मदसरा आलिया से चोरी हो गई थी। जिसके संबंध में 16 जून को मदरसा आलिया के प्रधानाचार्य जुबैद खां ने किताबों की चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने करीब 2000 से ज्यादा किताबें पुलिस ने बरामद की हैं।
यह भी पढ़ें |
समाजवादी पार्टी सांसद आजम खान, उनकी पत्नी और बेटे को भेजा गया जेल
छापेमारी के खिलाफ दायर की याचिका
सपा सांसद आजम खान ने लाइब्रेरी में छापेमारी के खिलाफ आज एक याचिका दायर की है। कोर्ट ने इसे मंजूर कर लिया है। गुरुवार को कोर्ट में सुनवाई हो सकती है।