34वीं अखिल भारतीय प्राइजमनी इन्दिरा मैराथन कल से प्रयागराज में

डीएन ब्यूरो

34वीं अखिल भारतीय प्राइजमनी इन्दिरा मैराथन प्रयागराज में 19 नवम्बर को आयोजित होगी। मैराथन में यूपी के साथ अन्य प्रदेशों से आये करीब 10 हजार धावक व धविकाएँ रेस लगाती नजर आयेंगे, डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट..

इन्दिरा मैराथन  में दौड़ लगाते हुए (फाइल फोटो)
इन्दिरा मैराथन में दौड़ लगाते हुए (फाइल फोटो)


प्रयागराज: 34वीं प्राइजमनी अखिल भारतीय इंदिरा मैराथन दौड़ 19 नवम्बर को तीर्थराज प्रयाग में आयोजित होगी। मैराथन में यूपी के साथ अन्य प्रदेशों से आये करीब 10 हजार धावक व धविकाएँ रेस लगाती नजर आयेंगे।

यह भी पढ़े: अंतरराष्ट्रीय टेनिस को पोलैंड की रदवांस्का ने कहा अलविदा.. जूझ रही थी इस बीमारी से 

दौड़ लगाते हुए खिलाड़ी (फाइल फोटो)

यह भी पढ़ें: नोवाक जोकोविच ने ATP टेनिस टूर्नामेंट में ज्वेरेव को बुरी तरह धोया

क्षेत्रीय क्रीड़ा कार्यालय के अनुसार इस दौड़ में खिलाड़ी, सेना के जवान, पुरूष एवं महिला, बालक एवं बालिका सभी शामिल होगे। रविवार दोपहर 12 बजे तक कुल 3749 लोगों की प्रविष्टियां प्राप्त हो चुकी है। उन्होंने बताया कि पुरूष मैराथन में अब तक कुल 209 लोगों की प्रविष्टियां प्राप्त हुई है।
 










संबंधित समाचार