नोवाक जोकोविच ने ATP टेनिस टूर्नामेंट में ज्वेरेव को बुरी तरह धोया

डीएन ब्यूरो

विश्व के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने वर्ष के आखिरी एटीपी फाइनल्स टेनिस टूर्नामेंट में जर्मन खिलाड़ी एलेक्सांद्र ज्वेरेव को लगातार सेटों में 6-4, 6-1 से उलटफेर का शिकार बना दिया, इसी के साथ वह सेमीफाइनल में पहुंचने के करीब पहुंच गये हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें नोवाक ने कैसे दी ज्वेरेव को मात

सर्बिया के नोवाक जोकोविच
सर्बिया के नोवाक जोकोविच


लंदन:  विश्व के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने वर्ष के आखिरी एटीपी फाइनल्स टेनिस टूर्नामेंट में जर्मन खिलाड़ी एलेक्सांद्र ज्वेरेव को लगातार सेटों में 6-4, 6-1 से उलटफेर का शिकार बना दिया, इसी के साथ वह सेमीफाइनल में पहुंचने के करीब पहुंच गये हैं।

यह भी पढ़ें: ICC महिला क्रिकेट विश्व कप ट्वंटी-20 टूर्नामेंटः अब पाक को धोयेगी भारतीय टीम 

जोकोविच करियर के छठे एटीपी फाइनल्स खिताब की हाेड़ में हैं जबकि लंदन के ओटू एरेना में 2015 के बाद से पहली बार खेल रहे हैं। टूर्नामेंट में यदि जॉन इस्नर अपने मैच में मारिन सिलिच को हरा देते हैं तो जोकोविच का अंतिम-चार में स्थान पक्का हो जाएगा। फाइनल्स में 11वीं बार खेल रहे सर्बियाई खिलाड़ी ने ग्रुप चरण के ओपनिंग मैच में इस्नर को हराया था।

जोकोविच का अब ग्रुप चरण के आखिरी मैच में सिलिच से मुकाबला होगा जबकि सिलिच को पिछले मुकाबले में हरा चुके ज्वेरेव के सामने इस्नर की चुनौती होगी। वर्ष 2017 में चोट और निजी कारणों से परेशान रहने तथा रैंकिंग में बहुत नीचे फिसल जाने के बाद 31 वर्षीय सर्बियाई खिलाड़ी ने 2018 में कमाल की वापसी की। उन्होंने विंबलडन और यूएस ओपन ग्रैंड स्लेम खिताब जीते जबकि विश्व के नंबर एक खिलाड़ी भी बने और मास्टर्स 1000 टूर्नामेंट के सभी नौ खिताब जीतने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी भी बने। 

यह भी पढ़ें: नोवाक जोकोविच ने ATP टेनिस टूर्नामेंट में अमेरिका के इस्नर को दी मात

जोकोविच ने कहा,“मुझे जॉन इस्नर के खिलाफ पहले मुकाबले की तुलना में यह अधिक मुश्किल लगा। मैंने दूसरे सेट में ज्यादा अच्छा लगा और बॉल को अच्छे से स्विंग किया। ज्वेरेव की पहली सर्विस बहुत बढ़िया थी लेकिन दूसरे सेट में वह फिसल गये जिसकी वजह से मुझे बढ़त मिल गयी। ज्वेरेव ने काफी बेजां भूलें भी कीं।” (वार्ता)










संबंधित समाचार