Madhya Pradesh: इंदौर के ‘‘अल्ट्रा रनर’’ ने अयोध्या के लिए 1,008 किलोमीटर लम्बी दौड़ शुरू की
इंदौर के 22 वर्षीय ‘‘अल्ट्रा रनर’’ (बहुत लम्बी दूरी की दौड़ में शामिल होने वाला धावक) कार्तिक जोशी ने शुक्रवार को अयोध्या के लिए दौड़ शुरू की। जोशी ने 14 दिन में 1,008 किलोमीटर की दूरी दौड़कर तय करने का लक्ष्य तय किया है ताकि वह अयोध्या में भगवान राम की जन्मभूमि पर नवनिर्मित मंदिर की 22 जनवरी को होने वाली प्राण- प्रतिष्ठा से पहले इस धार्मिक नगरी पहुंच सकें। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर