

भारत की हरमिलन बैंस ने अपनी मां के प्रदर्शन को 21 साल बाद दोहराते हुए एशियाई खेलों में बुधवार को महिलाओं की 800 मीटर दौड़ में रजत पदक जीता । पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
हांगझोउ: भारत की हरमिलन बैंस ने अपनी मां के प्रदर्शन को 21 साल बाद दोहराते हुए एशियाई खेलों में बुधवार को महिलाओं की 800 मीटर दौड़ में रजत पदक जीता ।
पंजाब की 25 वर्ष की हरमिलन ने 2 : 03 . 75 सेकंड का समय निकाला ।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार श्रीलंका की तारूषी दिसानायका ने 2 : 03 . 20 सेकंड का समय निकालकर स्वर्ण पदक जीता । चीन की चुंयु वांग को कांस्य पदक मिला ।
बैंस ने महिलाओं की 1500 मीटर रेस में भी रजत पदक जीता था ।
भारत की चंदा 800 मीटर में सातवें स्थान पर रही ।
No related posts found.