Asian Games: मां के नक्शेकदम पर हरमिलन बैंस, 800 मीटर रेस में जीता रजत पदक

डीएन ब्यूरो

भारत की हरमिलन बैंस ने अपनी मां के प्रदर्शन को 21 साल बाद दोहराते हुए एशियाई खेलों में बुधवार को महिलाओं की 800 मीटर दौड़ में रजत पदक जीता । पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

हरमिलन बैंस, 800 मीटर रेस में जीता रजत पदक
हरमिलन बैंस, 800 मीटर रेस में जीता रजत पदक


हांगझोउ: भारत की हरमिलन बैंस ने अपनी मां के प्रदर्शन को 21 साल बाद दोहराते हुए एशियाई खेलों में बुधवार को महिलाओं की 800 मीटर दौड़ में रजत पदक जीता ।

पंजाब की 25 वर्ष की हरमिलन ने 2 : 03 . 75 सेकंड का समय निकाला ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार श्रीलंका की तारूषी दिसानायका ने 2 : 03 . 20 सेकंड का समय निकालकर स्वर्ण पदक जीता । चीन की चुंयु वांग को कांस्य पदक मिला ।

बैंस ने महिलाओं की 1500 मीटर रेस में भी रजत पदक जीता था ।

भारत की चंदा 800 मीटर में सातवें स्थान पर रही ।










संबंधित समाचार