Madhya Pradesh: इंदौर के ‘‘अल्ट्रा रनर’’ ने अयोध्या के लिए 1,008 किलोमीटर लम्बी दौड़ शुरू की

इंदौर के 22 वर्षीय ‘‘अल्ट्रा रनर’’ (बहुत लम्बी दूरी की दौड़ में शामिल होने वाला धावक) कार्तिक जोशी ने शुक्रवार को अयोध्या के लिए दौड़ शुरू की। जोशी ने 14 दिन में 1,008 किलोमीटर की दूरी दौड़कर तय करने का लक्ष्य तय किया है ताकि वह अयोध्या में भगवान राम की जन्मभूमि पर नवनिर्मित मंदिर की 22 जनवरी को होने वाली प्राण- प्रतिष्ठा से पहले इस धार्मिक नगरी पहुंच सकें। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 January 2024, 5:44 PM IST
google-preferred

इंदौर:  इंदौर के 22 वर्षीय ‘‘अल्ट्रा रनर’’ (बहुत लम्बी दूरी की दौड़ में शामिल होने वाला धावक) कार्तिक जोशी ने शुक्रवार को अयोध्या के लिए दौड़ शुरू की। जोशी ने 14 दिन में 1,008 किलोमीटर की दूरी दौड़कर तय करने का लक्ष्य तय किया है ताकि वह अयोध्या में भगवान राम की जन्मभूमि पर नवनिर्मित मंदिर की 22 जनवरी को होने वाली प्राण- प्रतिष्ठा से पहले इस धार्मिक नगरी पहुंच सकें।

‘‘जय-जय सियाराम’’ के उद्घोष के बीच सूबे के नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने भगवा झंडे लहराकर जोशी को अयोध्या तक की दौड़ के लिए रवाना किया।

जोशी ने संवाददाताओं से कहा,‘‘पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक भगवान राम को 14 बरस का वनवास मिला था। इसलिए मैंने इंदौर से अयोध्या तक की दौड़ 14 दिन में पूरी करने का प्रण लिया है।’’

देश-विदेश में कई अल्ट्रामैराथन में हिस्सा ले चुके युवा धावक ने कहा कि सड़क मार्ग के जरिये इंदौर से अयोध्या तक की दूरी वैसे तो करीब 945 किलोमीटर है, लेकिन उन्होंने मार्ग में थोड़ा बदलाव करते हुए 1,008 किलोमीटर का फासला तय करने का फैसला किया क्योंकि सनातन हिंदू संस्कृति में 1,008 का अंक शुभ माना जाता है।

उन्होंने कहा,‘‘मेरी दौड़ का मकसद युवाओं को यह संदेश देना है कि वे भगवान राम के दिखाए मार्ग पर चलकर धैर्य और संयम से जीवन व्यतीत करे। आजकल कई मामलों में देखा जा रहा है कि युवा पीढ़ी के लोग छोटी-छोटी बातों पर या तो आपा खो देते हैं या अवसाद में चले जाते हैं।’’

जोशी ने बताया कि इंदौर से अयोध्या तक के रास्ते में उनके साथ सात लोगों का दल गाड़ियों से चलेगा और एक एंबुलेंस भी रहेगी।

No related posts found.