Raebareli: रोजेदारों के बीच पहुंचकर पूनम सिंह ने किया रोजा इफ्तार, कही ये खास बात

कमला फाउंडेशन की अध्यक्ष पूनम सिंह ने अपने भाई व पूर्व सदर विधायक स्व. अखिलेश सिंह की परंपरा को आगे बढाते हुए रोजेदारों के बीच पहुंच कर रोजा इफ्तार किया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 March 2025, 3:38 PM IST
google-preferred

रायबरेलीः कमला फाउंडेशन की अध्यक्ष पूनम सिंह ने बुधवार की शाम सदर विधानसभा क्षेत्र के किला बाजार के शेख वाडा में रोजेगारों के बीच पहुंचकर रोजा इफ्तार किया।

इस बीच पूनम सिंह ने रोजेदारों के बीच सामूहिक रूप से बैठकर खुदा से शहर में अमन शांति के लिए दुआ मांगी। साथ ही उन्होंने रोजगारों के साथ पहले खजूर से रोजा इफ्तार किया। इसके बाद अन्य व्यंजनों का स्वाद भी चखा। 

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार इस मौके पर पूनम सिंह ने कहा कि रमजान इस्लाम में सबसे पाक महीना माना जाता है। जिसे इबादत संयम और रहमत का महीना भी कहा जाता है। इस महीने में रोजेदार आत्म संयम व धैर्य से अल्लाह की रहमत हासिल करते हैं। उन्होंने कहा कि रोजा रखना सिर्फ भूखे प्यासे रहने का नहीं बल्कि आत्मा को शुद्ध करने और नेकी के रास्ते पर चलने की इबादत है। 

पूनम ने आगे कहा कि आजकल हिंदू मुस्लिम को लेकर राजनीति जो हो रही है वह बंद होनी चाहिए। हम सभी एक हैं। हम सभी को अलग-अलग नहीं बल्कि एक होकर रहना चाहिए। तभी हम एक सच्चे भारतीय होने के साथ-साथ एक बेहतर इंसान बन पाएंगे। 

उन्होंने यह भी कहा कि उनके भाई व पूर्व विधायक स्व अखिलेश सिंह भी इसी प्रकार से रोज़ादारो के बीच जाकर रोजा इफ्तार किया करते थे वे भी उनके पदचिन्हों पर चलकर आपसी भाईचारे को बढ़ा रही हैं।

कार्यक्रम को पूरा करवाने में अहम भूमिका निभाने वाले मो. मान ने अभिवादन करते हुए कहा कि यह रोजा इफ्तार कार्यक्रम पूनम सिंह के सहयोग से हुआ जिसके लिये सभी रोजादार इनके शुक्रगुजार हैं।

इस मौके पर मो. चांद, मो.आलम, मो.दिशाद, सद्दाम, साबू, फैज, जशीन, तनवीर, अल्लू, बिल्लू, कादर, सुफियान, शेरू, फैयाज, रफी सहित अन्य लोगों ने कार्यक्रम को पूरा करवाने में अहम योगदान दिया।