स्कूलों में शिक्षा और पीटीएम बन सकता हैं बड़ा राजनीतिक सवाल

दिल्ली के सरकारी स्कूलों में अभिभावक-अध्यापक बैठक (पीटीएम) पर राजनीति तेज हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री हर्षवर्धन के बैठक को रद्द करने के लिए उपराज्यपाल अनिल बैजल को चिट्ठी लिखने पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि पीटीएम समय पर होगी और अभिभावकों से फीडबैक लेने वह स्वयं कल किसी एक स्कूल में जायेंगे।

Updated : 2 January 2020, 3:17 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: दिल्ली के सरकारी स्कूलों में अभिभावक-अध्यापक बैठक (पीटीएम) पर राजनीति तेज हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री हर्षवर्धन के बैठक को रद्द करने के लिए उपराज्यपाल अनिल बैजल को चिट्ठी लिखने पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि पीटीएम समय पर होगी और अभिभावकों से फीडबैक लेने वह स्वयं कल किसी एक स्कूल में जायेंगे।

यह भी पढ़ें: प्रियंका गांधी का सरकार पर तंज: झूठा वादा कर देश को बर्बाद कर रही है बीजेपी

डॉ हर्षवर्धन ने बुधवार को उपराज्यपाल को चिट्ठी लिखी थी जिसमें कहा गया है कि कड़ाके की ठंड की वजह से इतने सर्द मौसम में पीटीएम से बच्चों के स्वास्थ्य पर असर पड़ सकता है। उन्होंने मौसम को देखते हुए पत्र में पीटीएम को लेकर आवश्यक निर्देश जारी करने का आग्रह किया गया है। (वार्ता)

Published : 
  • 2 January 2020, 3:17 PM IST