छत्तीसगढ़ में संदिग्ध नक्सलियों ने पुलिसकर्मी की हत्या की

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के एक गांव में संदिग्ध नक्सलियों ने एक पुलिसकर्मी की हत्या कर दी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 20 February 2023, 5:12 PM IST
google-preferred

दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के एक गांव में संदिग्ध नक्सलियों ने एक पुलिसकर्मी की हत्या कर दी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि यह घटना रविवार देर रात उस वक्त हुई, जब पीड़ित हेड कांस्टेबल मनीराम वेट्टी दंतेवाड़ा जिले से सटे भैरमगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के बेलचर गांव में विवाह समारोह में शामिल होने गए थे।

उन्होंने कहा कि दंतेवाड़ा में पुलिस लाइन में तैनात वेट्टी पिछले चार दिन से छुट्टी पर थे और नक्सलियों के गढ़ में स्थित गांव में बिना किसी को बताए विवाह समारोह में शामिल होने गए थे।

अधिकारी ने कहा कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, जब वेट्टी परिवार के सदस्यों के साथ समारोह में व्यस्त थे, तो हमलावरों ने वहां धावा बोल दिया और धारदार हथियार से उसका गला रेत दिया, जिसके चलते घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम घटनास्थल पर पहुंच गई।

अधिकारी ने बताया, “प्रथम दृष्टया, हमले के तौर-तरीके से पता चलता है कि इसे नक्सलियों की एक छोटी सी टीम ने अंजाम दिया। पुलिस की एक टीम ने हमलावरों का पता लगाने के लिए इलाके में तलाशी शुरू कर दी है।”

Published : 
  • 20 February 2023, 5:12 PM IST

Advertisement
Advertisement