महराजगंज में समाधान दिवस पर जानिये कैसे-कैसे मामले आये सामने, एसपी ने दिये ये निर्देश

महराजगंज जनपद में शनिवार को सभी थानों पर थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। पढ़िए पूरी ख़बर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 January 2025, 5:10 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जनपद में शनिवार को समस्त थानों में "थाना समाधान दिवस" का आयोजन किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा ने निचलौल थाना में तमाम मामलों पर जनसुनवाई की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एसपी सोमेन्द्र मीणा ने पहले ही यह निर्देशित किया था कि जमीन सम्बन्धित सभी प्रकरणों में पुलिस और राजस्व की टीमों द्वारा संयुक्त रुप से प्रकरण का निस्तारण किया जाए। जिससे फरियादियों को अलग-अलग भटकना न पड़े और प्रकरणों का त्वरित व न्यायपूर्ण निस्तारण हो सके। 

पुलिस अधीक्षक ने जमीन सम्बन्धित थाना स्तर, आइजीआरएस या अन्य सभी माध्यमों से प्राप्त प्रार्थना पत्रों को थाना समाधान दिवस के दौरान रजिस्टर में अंकित करने एवं समाधान दिवस पर दोनों पक्षों को बुलवाकर पुलिस और राजस्व की संयुक्त टीम द्वारा निस्तारित किए जाने के लिए निर्देशित किया है।

सभी क्षेत्राधिकारियों ने अपने सर्किल के सभी थानों और थाना प्रभारियों ने अपने-अपने थानों पर समाधान दिवस का आयोजन किया। पुलिस अधीक्षक ने प्राप्त विभिन्न प्रार्थना पत्रों में पुलिस और राजस्व की संयुक्त टीमों को गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण के लिए आदेश दिया है।