Fatehpur: 32 लाख कीमत के 125 मोबाइल बरामद, एसपी ने स्वामियों को सौंपा

फतेहपुर जिले में चोरी एवं खोए हुए मोबाइलों की बरामदगी करने में पुलिस ने सफलता हासिल की है। सर्विलांस टीम के अथक प्रयास से 32 लाख कीमत के 125 मोबाइल पुलिस ने बरामद करते हुए उनके स्वामियों तक पहुंचाने का बेहतरीन काम किया है।पढ़िए डायनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 September 2024, 6:16 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: यूपी के फतेहपुर (Fatehpur) जिले में पुलिस ने चोरी एवं खोए हुए मोबाइलों की बरामदगी करने में सफलता हासिल की है। सर्विलांस टीम की मदद से पुलिस ने 32 लाख कीमत के 125 मोबाइल बरामद करते हुए उनके स्वामियों तक पहुंचाने का काम किया है। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल (IPS Dhawal Jaiswal) के नेतृत्व में इस अभियान को अंजाम दिया गया है। 

चलाया गया विशेष अभियान

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के आदेश पर गुमशुदा मोबाइलों को खोजने के लिए जिले भर में एक विशेष अभियान (Special Campaign) चलाया गया। इस अभियान के तहत सर्विलांस सेल और जिले के विभिन्न थानों की पुलिस टीमों ने संयुक्त रुप से मिलकर इस मिशन पर काम किया। 
इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के जरिए खोए हुए मोबाइल को ट्रेस किया गया, जिसमें फतेहपुर और आसपास के जिलों से कुल 125 मल्टीमीडिया मोबाइल बरामद हुए। 

32 लाख रुपये आंकी गई है कीमत

पुलिस ने बरामद किए गए मोबाइलों को उनके असली मालिकों को सौंप दिया है। इस अभियान की सफलता के बाद पुलिस अधीक्षक जायसवाल ने सर्विलांस टीम की सराहना करते हुए 25 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की।

पुलिस अधीक्षक ने कहा, "सर्विलांस टीम और पुलिस के संयुक्त प्रयास से इतनी बड़ी संख्या में मोबाइल बरामद करना एक बड़ी उपलब्धि है। हम इस तरह के अभियानों को आगे भी जारी रखेंगे ताकि जनता को उनके खोए सामान वापस मिल सकें।”​​

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/