Encounter in Noida: मैनपुरी के लड़के को नोएडा पुलिस ने मारी गोली, जानिए कैसे सीधा-साधा युवक बना अपराधी

डीएन ब्यूरो

नोएडा में बीती रात को गोलियां चलीं। जिसमें एक आरोपी एनकाउंटर में घायल हो गया, लेकिन यह आरोपी एक समय में आम युवक था। एक हादसे के बाद युवक अपराधी बन गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट

आरोपी को ले जाते हुए नोएडा पुलिस
आरोपी को ले जाते हुए नोएडा पुलिस


नोएडा: एनसीआर क्षेत्र में लगातार बढ़ रही लूट की वारदातों के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। शनिवार रात नोएडा के सेक्टर-140 में हुई मुठभेड़ के बाद पुलिस ने कुख्यात अपराधी राहुल उर्फ राजू को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में राहुल को गोली लगी। जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके साथी मनीष कुमार राय को भी पुलिस ने घेराबंदी कर दबोच लिया।

ऐसे खुला अपराध की दुनिया का दरवाजा

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मैनपुरी जिले के तरौलिया गांव निवासी राहुल उर्फ राजू का अपराध की दुनिया में कदम रखने की शुरुआत फरवरी 2018 में हुई थी। उस समय उसकी नई वैगनआर कार से बाइक सवार युवक की मौत हो गई थी। जिसके चलते उसे जेल जाना पड़ा। जेल से छूटने के बाद उसने अपराध की राह पकड़ ली। सितंबर 2020 में उसने सैफई में अपने साथी रामपुरी के दिलशाद के साथ मिलकर एक व्यक्ति से मोबाइल लूट की थी, लेकिन वह पकड़ा गया था।

गिरोह बनाकर लूट की वारदातें शुरू की

यह भी पढ़ें | Big Breaking: नोएडा की बिल्डिंग में लगी आग, लोगों ने ऊंचाई से लगाई छलांग

जेल से छूटने के बाद राहुल ने एक गिरोह बना लिया और नोएडा समेत पूरे एनसीआर में लूट की वारदातों को अंजाम देने लगा। पुलिस के मुताबिक यह गिरोह राहगीरों को कार में बैठाकर उनसे लूटपाट करता था।

पुलिस की मुस्तैदी से पकड़ा गया अपराधी

शनिवार रात थाना सेक्टर-142 की पुलिस टीम सेक्टर-140 में चेकिंग कर रही थी, तभी बिना नंबर प्लेट की वैगनआर कार आती दिखी। पुलिस ने जब कार रुकवाने का प्रयास किया, तो आरोपियों ने भागने की कोशिश की और फायरिंग भी की। जवाबी कार्रवाई में राहुल को गोली लगी और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। मनीष को भी घेराबंदी कर पकड़ लिया गया।

क्या-क्या बरामद हुआ?

यह भी पढ़ें | Modeling का लालच, Couple ने सैकड़ों लड़कियों की इज्जत बेच कमा लिए करोड़ों, ऐसे हुआ खुलासा

पुलिस ने आरोपियों के पास से दो तमंचे, कारतूस, लूट और चोरी के पांच मोबाइल फोन और वह वैगनआर कार बरामद की। जिसका इस्तेमाल अपराध में किया जाता था। पुलिस के अनुसार, राहुल पर चोरी, लूट और आर्म्स एक्ट के तहत आठ मुकदमे दर्ज हैं।

पहले भी कर चुका है संगीन वारदातें

फरवरी 2018 में मैनपुरी के नीमखेड़ा गांव में राहुल की वैगनआर कार से बाइक सवार नीलेश उर्फ नीतेश की मौत हुई थी। इस मामले में उसे जेल जाना पड़ा था।










संबंधित समाचार