Fatehpur Encounter: पुलिस मुठभेड़ में 2 इनामी बदमाश गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली

यूपी के फतेहपुर में ऑपरेशन लंगड़ा के तहत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 11 January 2025, 5:19 PM IST
google-preferred

फतेहपुर(fatehpur): जिले में ऑपरेशन लंगड़ा के तहत पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। कल्याणपुर थाना क्षेत्र के महरहा पुलिया के पास शनिवार को पुलिस की बाइक सवार दो बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। वाहन चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो संदिग्धों ने पुलिस टीम पर गोलीबारी कर दी।  

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने एक बदमाश, 26 वर्षीय गोलू उर्फ राजकुमार, को घायल कर दिया, जबकि उसका साथी 30 वर्षीय राम सजीवन भागने की कोशिश में पुलिस के हत्थे चढ़ गया। दोनों अपराधियों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित था।  

अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्र ने बताया कि बदमाशों के पास से दो तमंचे, कारतूस, चोरी के उपकरण, नकदी और एक चोरी की बाइक बरामद हुई है। दोनों के खिलाफ 11-11 आपराधिक मामले दर्ज हैं।  

महाकुंभ के मद्देनजर जिले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। यह जिले में हालिया समय की छठी मुठभेड़ है। बदमाश क्षेत्र में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: