लखनऊ: संभल में पुलिसकर्मियों पर गोली चलाने वाले आरोपियों के फोटो पुलिस ने किए जारी

संभल में कैदी वेन से 2 पुलिसकर्मियों पर गोलियां बरसा कर फरार होने वाले तीनों कैदियों की पुलिस ने फोटो और नाम जारी किए है। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव..

Updated : 18 July 2019, 2:50 PM IST
google-preferred

लखनऊ: 17 जुलाई बुधवार को पुलिसकर्मियों पर गोली चलाने वाले तीनों कैदियों के पुलिस ने फोटो जारी की है। 

यह भी पढ़ें: लखनऊ में नहीं थम रही चोरी की वारदातें, CCTV में हुआ कैद हुई चोरी

इन तीनों कैदियों के नाम शकील, कमल और धर्मपाल है। बता दें कि संभल के थाना बनियाठेर क्षेत्र में कैदियों की गाड़ी पर अचानक हमला हो गया था। बुधवार को पुलिस जनपद मुरादाबाद की जेल से पेशी पर न्यायालय चन्दौसी पर आए कुल 24 अपराधियों को पेशी के बाद वापस जनपद मुरादाबाद जेल ले जा रही थी।

यह भी पढ़ें: खेती करने गए ग्रामीणों पर प्रधान ने चलाई गोलियां, नौ की मौत

जिस दौरान करीब 5:20 बजे थाना बनियाठेर क्षेत्रान्तर्गत धन्नूमल तिराहे के पास अज्ञात अपराधियों द्वारा हमला किया गया था। इस हमले में 2 आरक्षी (का0 बृजपाल व का0 हरेन्द्र) घायल हुए हैं और 3 अपराधी मौके से भाग जाने में सफल रहे। जिनके फोटो ने पुलिस अभी जारी किए हैं। इन सभी अपराधी के नाम शकील, कमल और धर्मपाल। सूचना पर सभी वरिष्ठ अधिकारी और अन्य थानों का फोर्स मौके पर मौजूद है। फरार आरोपियों की तलाश हो रही है। 

Published : 
  • 18 July 2019, 2:50 PM IST