Maha Kumbh 2025: महाकुंभ पहुंचे पीएम मोदी; संगम में लगाई डुबकी, साधु-संत संग करेंगे पूजा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रयागराज के महाकुंभ में पहुंच गए है। इस मौके पर उन्होंने संगम में डुबकी लगाई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 5 February 2025, 11:11 AM IST
google-preferred

महाकुंभ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को संगम में पवित्र डुबकी लगाने के लिए प्रयागराज के महाकुंभ पहुंच चुके हैं। उन्होंने संगम में डुबकी लगाई। सीएम योगी उनके साथ हैं। पीएम करीब ढाई घंटे प्रयागराज में रहेंगे। पीएम मोदी महाकुंभ मेले का दौरा करेंगे।  

मोदी मोटर बोट से योगी के साथ संगम पहुंचे। उन्होंने भगवा रंग के कपड़े पहन रहे थे। गले में रुद्राक्ष की माला थी। मंत्रोच्चारण के बीच पीएम मोदी ने अकेले ही संगम में डुबकी लगाई।

पौष पूर्णिमा (13 जनवरी) को शुरू हुआ। महाकुंभ 2025 दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक और सांस्कृतिक आयोजन है, जो दुनिया भर से भक्तों को आकर्षित करता है। यह 26 फरवरी को महाशिवरात्रि तक जारी रहेगा।

13 जनवरी को शुरू हुआ महाकुंभ 2025 दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक और सांस्कृतिक आयोजन है। महाकुंभ 26 फरवरी को महाशिवरात्रि तक चलेगा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई राजनेता इस भव्य आयोजन में शामिल हो चुके हैं। स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल जॉब्स, कोल्डप्ले गायक क्रिस मार्टिन और हॉलीवुड अभिनेता डकोटा जॉनसन जैसे दुनिया भर के लोग भी महाकुंभ में शामिल हो चुके हैं।

Published : 
  • 5 February 2025, 11:11 AM IST

Advertisement
Advertisement