Team India: T20 विश्वकप विजेता टीम इंडिया से मिले PM मोदी, जानिये शाम के जश्न की खास बातें

डीएन ब्यूरो

टी20 विश्व कप जीत कर भारत लौटी भारतीय क्रिकेट टीम ने पीएम मोदी से मुलाकात की। टीम शाम को नरीमन प्वाइंट से वानखेड़े तक रोड शो करेगी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

विजेता टीम से मिले PM मोदी
विजेता टीम से मिले PM मोदी


नई दिल्ली: भारतीय टीम टी-20 वर्ड कप जीतकर स्वदेश लौट आयी है। पूरे देश में चारों तरफ जश्न का माहौल है। देशभर में क्रिकेट के प्रेमी में जीत की खुशी सेलिब्रेट कर रहे है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी जीतने के बाद आज गुरुवार को टीम इंडिया टीम  देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. प्रधानंत्री मोदी ने सभी खिलाड़ियों का हौसला अफजाई कर उन्हे बधाई दी।  पीएम ने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों से एक एक करके बात की। पीएम कप्तान रोहित शर्मा, बैट्समैन विराट कोहली, ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव और ऋषभ पंत सहित सभी 15 खिलाड़ी और कोच राहुल द्रविड से अपने आवास पर मिले। 

यह भी पढ़ें | World Champions: रोहित-कोहली को बधाई, सूर्या के कैच की तारीफ, द्रविड़ का आभार... PM मोदी ने की टीम इंडिया से बात

इसके बाद सभी मुंबई के लिए रवाना हुए।  जहां मरीन ड्राइव से वानखेड़े स्टेडियम तक एक खुली बस में विक्ट्री परे परेड होगी। 

विजेता खिलाड़ियों से मुलाकात करते पीएम

वहीं मुलाकात के बाद टीम इंडिया मुंबई में आयोजीत जश्न में शामिल होने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट रवाना हो चुकी है. अब से कुछ समय बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी दिल्ली से रवाना होने के बाद करीब चार बजे मुंबई पहुंचेंगे। जहां उनके लिए आयोजित जश्न में वे शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें | BJP Meeting: भाजपा की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक कल से दिल्ली में, जानिये पूरा कार्यक्रम

 










संबंधित समाचार