राम मंदिर ट्रस्ट को मिली मंजूरी, पीएम मोदी ने ट्रस्ट को दिया ये नाम...

डीएन ब्यूरो

आज राम मंदिर ट्रस्ट को मंजूरी मिल गई है। इसके साथ ही राम मंदिर ट्रस्ट के नाम का भी ऐलान किया गया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर...

लोकसभा में बोलते हुए पीएम मोदी
लोकसभा में बोलते हुए पीएम मोदी


नई दिल्लीः बुधवार को संसद में राम मंदिर ट्रस्ट को मंजूरी मिल गई है। आज संसद में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा की 'श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र' के गठन का प्रस्ताव रखा। उन्होंने बताया कि कैबिनेट की बैठक में सरकार ने यह फैसला किया है।

यह भी पढ़ेंः लखनऊ में आज से 11वें डिफेंस एक्सपो का आयोजन, स्वदेशी हथियारों की रहेगी धूम

लोकसभा में प्रधानमंत्री मोजी ने कहा की-श्री राम जन्मस्थली पर भगवान राम के भव्य मंदिर के लिए एक वृहद योजना तैयार की है। 'श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र' नामक ट्रस्ट के गठन का प्रस्ताव पारित किया गया है। साथ ही उन्होनें कहा की- ये ट्रस्ट अयोध्या में भगवान श्री राम की जन्मस्थली पर भव्य और दिव्य श्री राम मंदिर के निर्माण और उससे संबंधित विषयों पर निर्णय लेने के लिए पूर्ण रूप से स्वतंत्र होगा। 

यह भी पढ़ेंः Pariksha Pe Charcha 2020- पीएम मोदी ने दिया गुरु मंत्र, मूड ऑफ के सवाल पर कही ये बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में कहा कि 67.03 एकड़ जमीन ट्रस्ट को दी जाएगी। 'सभी धर्म के लोग एक हैं, परिवार के सदस्य सुखी समृद्ध हों और देश का विकास हो, इसीलिए सबका साथ सबका विकास के मंत्र पर चल रहे हैं।










संबंधित समाचार