प्रधानमंत्री मोदी ने वासुदेवन नायर के निधन पर शोक जताया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को दिग्गज मलयालम साहित्यकार एम टी वासुदेवन नायर के निधन पर शोक जताया और कहा कि मानवीय भावनाओं की गहन खोज के साथ उनकी रचनाओं ने कई पीढ़ियों को आकार दिया है और आगे भी कई लोगों को प्रेरित करती रहेंगी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 26 December 2024, 11:08 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को दिग्गज मलयालम साहित्यकार एम टी वासुदेवन नायर के निधन पर शोक जताया और कहा कि मानवीय भावनाओं की गहन खोज के साथ उनकी रचनाओं ने कई पीढ़ियों को आकार दिया है और आगे भी कई लोगों को प्रेरित करती रहेंगी।

दुख जताते हुए मोदी ने कहा कि नायर मलयालम सिनेमा और साहित्य में सबसे सम्मानित शख्सियतों में से एक थे।

मोदी ने कहा, "उन्होंने मूक और हाशिए पर पड़े लोगों को आवाज दी। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं। ओम शांति।"

Published : 
  • 26 December 2024, 11:08 AM IST