3 अफ्रीकी देशों के दौरे पर आज रवाना होंगे पीएम मोदी

डीएन ब्यूरो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार से तीन अफ्रीकी देशों के दौरे पर जा रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका की यात्रा के दौरान वो ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। पूरी खबर..

पीएम मोदी (फाइल फोटो)
पीएम मोदी (फाइल फोटो)


नई दिल्‍ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार से तीन अफ्रीकी देशों के दौरे पर जा रहे हैं। वो 23 से 27 जुलाई तक रवांडा, युगांडा और दक्षिण अफ्रीका की यात्रा पर रहेंगे। 

दक्षिण अफ्रीका की यात्रा के दौरान वो ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। जिसमें समूह के नेताओं के अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा, वैश्विक शासन और कारोबार समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा करने की संभावना है।

मोदी अपने रवांडा दौरे के दौरान रवांडा के राष्‍ट्रपति पॉल कागामे को 200 गाय तोहफे के रूप में देंगे। रवांडा सरकार का दावा है कि इस योजना से अबतक 3.5 लाख परिवारों को फायदा मिला है।

बता दें कि यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली रवांडा यात्रा होगी। पीएम मोदी के अफ्रीका का यह दूसरा दौरा होगा। इससे पहले वह 2016 में मोजाम्बिक, दक्षिण अफ्रीका, तंजानिया और केन्या के दौरे पर गए थे।










संबंधित समाचार