PM Kerala Road show: केरल में प्रधानमंत्री मोदी का बड़ा रोड शो, जानिए आगामी लोकसभा चुनावी रणनीति के बारे में क्या कहा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोच्चि में एक विशाल रोड शो करके स्पष्ट कर दिया कि आगामी लोकसभा चुनावों में विपक्ष के प्रभुत्व वाले केरल पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का विशेष ध्यान है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 17 January 2024, 11:15 AM IST
google-preferred

Kochi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कोच्चि में एक विशाल रोड शो करके स्पष्ट कर दिया कि आगामी लोकसभा चुनावों में विपक्ष के प्रभुत्व वाले केरल पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का विशेष ध्यान है। यह दो सप्ताह में उनकी केरल की दूसरी यात्रा है।

बुधवार को एर्णाकुलम और त्रिशूर जिलों में निजी, सार्वजनिक और पार्टी कार्यक्रमों के लिए शहर का दौरा करने वाले प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए हजारों भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय निवासी केपीसीसी चौराहे से एर्नाकुलम सरकारी अतिथि गृह तक 1.3 किलोमीटर लंबी सड़क के दोनों ओर कतारबद्ध खड़े थे। प्रधानमंत्री सरकारी अतिथि गृह में ठहरेंगे।

इसे भी पढ़ें: Ram Mandir Ayodhya, कर्फ्यू को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिया बड़ा बयान, जानें अयोध्या को लेकर क्या कहा

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार शाम करीब पौने आठ बजे शुरू हुए रोड शो के दौरान खुले वाहन में सवार प्रधानमंत्री मोदी के साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के सुरेंद्रन भी थे। रास्ते में कई जगह भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन पर पुष्पवर्षा की और मोदी-मोदी के नारे लगाए।

वेस्टकोट और कमल के निशान वाली केसरिया नेहरू टोपी पहने मोदी एक खुले वाहन में सवार हुए और रोड शो के मार्ग के दोनों ओर खड़ी उत्साहित भीड़ की ओर दोनों हाथ हिलाकर उत्साह व्यक्त किया।

रोडशो की 1.3 किलोमीटर की दूरी तय करने में करीब 25 मिनट का समय लग गया।

धीरे-धीरे चलते हुए प्रधानमंत्री को ले जा रहा वाहन रात करीब सवा आठ बजे एर्नाकुलम सरकारी अतिथि गृह पहुंचा, और रोड शो समाप्त हो गया।

रोड शो के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।

रोड शो के दौरान जोरदार स्वागत के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने दक्षिणी राज्य में अपने आगमन पर उत्साहित लोगों की प्रतिक्रिओं की तस्वीरें सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर साझा कीं और पोस्ट किया, ‘‘कोच्चि में मिले स्नेह से अभिभूत हूं। इसकी कुछ झलकियां साझा कर रहा हूं।’’

भारतीय वायु सेना के एक विशेष विमान से शाम 6.50 बजे नेदुम्बसेरी के कोचीन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने प्रधानमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया।

इसके बाद वह शाम सात बजे हेलीकॉप्टर से आईएनएस गरुड़ नौसेना बेस स्थित हवाई अड्डे के लिए रवाना हुए।

पार्टी सूत्रों ने बताया कि बुधवार सुबह 6.30 बजे मोदी गुरुवायूर के लिए रवाना होंगे, जहां वह प्रसिद्ध भगवान कृष्ण मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे और अभिनेता से नेता बने सुरेश गोपी की बेटी की शादी में शामिल होंगे।

सूत्रों ने कहा कि वह त्रिशूर जिले के त्रिप्रयार श्री राम स्वामी मंदिर में भी पूजा-अर्चना करेंगे और फिर कोच्चि लौट आएंगे।

उन्होंने कहा कि कोच्चि के विलिंग्डन द्वीप पर वह कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड अंतरराष्ट्रीय पोत मरम्मत केंद्र और एक नया ड्राई डॉक राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

इसके बाद, पूर्वाह्न 11 बजे वह यहां मरीन ड्राइव पर लगभग 6,000 'शक्ति केंद्रों' (प्रत्येक में दो से तीन बूथ स्तर के क्षेत्र शामिल) के प्रभारियों की एक पार्टी बैठक को संबोधित करेंगे।

Published : 
  • 17 January 2024, 11:15 AM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement