Ram Mandir Ayodhya: कर्फ्यू को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिया बड़ा बयान, जानें अयोध्या को लेकर क्या कहा

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कहा कि नई अयोध्या में अब कभी कर्फ्यू नहीं लगेगा, बल्कि राम नाम संकीर्तन होगा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ


लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कहा कि नई अयोध्या में अब कभी कर्फ्यू नहीं लगेगा, बल्कि राम नाम संकीर्तन होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अब यहां कभी गोली नहीं चलेगी, बल्कि रामभक्तों को लड्डू के गोले मिलेंगे। उन्होंने 1990 में मुलायम सिंह यादव के नेतृत्व वाली तत्कालीन सरकार द्वारा कारसेवकों पर गोली चलाने के आदेश के संदर्भ में यह बात कही है।

इसे भी पढ़ें: VIDEO, आजमगढ़ में खौफनाक मंजर से हड़कंप, देखिये सड़क पर तेज रफ्तार बाइक कैसे बनी आग का गोला

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार उन्होंने यह भी कहा कि अब अयोध्या में कोई पंचकोसी, 14 कोसी और 84 कोसी परिक्रमा रोकने का साहस नहीं करेगा।

यहां जारी एक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी मंगलवार को ‘हेरिटेज हैंडवीविंग रिवाइवल चैरिटेबल ट्रस्ट’ के प्रयास के तहत देश के 12 लाख हस्तशिल्पियों द्वारा श्रीरामलला के लिए तैयार विशिष्ट वस्त्र को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को सौंपे जाने के मौक़े पर लोगों को संबोधित कर रहे थे।

यहां पांच कालिदास मार्ग स्थित अपने सरकारी आवास पर आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी ने कहा, “भारत में राम के बगैर कोई काम नहीं होता।”










संबंधित समाचार