दर्दनाक हादसाः पिकअप ने ऑटो चालक को बेरहमी से रौंदा, हुआ फरार
गोरखपुर सोनौली हाईवे पर सोमवार शाम को एक बड़ा हादसा हुआ है। एक तेज रफ्तार पिकअप ने ऑटो को तेज टक्कर मारी है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर...
![एस ओ कोल्हुई](https://static.dynamitenews.com/images/2020/01/21/pickup-brutally-crushes-auto-driver-uttar-pradesh/5e26a66ab078f.jpeg)
महराजगंजः थाना कोल्हुई क्षेत्र के रुदलापुर में गोरखपुर सोनौली हाईवे पर सोमवार की शाम 6 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। गोरखपुर की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही पिकअप ने ऑटो में टक्कर मारी है। इस टक्कर में ऑटो चालक की मौत हो गई है।
यह भी पढ़ेंः तेज रफ्तार का कहर- ट्रक ने ठेले को मारी टक्कर, एक गंभीर घायल
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: घने कोहरे की वजह से बस और टेंपों में जबरदस्त भीड़ंत, एक की मौत
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को अस्पताल ले जा रही थी, पर तभी रास्ते में ही व्यक्ति ने अपना दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ेंः 6 महीनों से गायब चल रहे हैं सफाईकर्मी, सफाई ना होने से ग्रामीणों में आक्रोश
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: गोरखपुर-सोनौली राजमार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से युवक की मौत
मिली जानकारी के अनुसार ऑटो रिक्शा चालक घर ही जा रहा था, तभी तेज रफ़्तार से गोरखपुर की तरफ से आ रही पिकअप ने मारी जोरदार टक्कर और मौके से पिकअप लेकर फरार हो गया। कोल्हुई एस ओ का इस मामले में कहना है कि गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई। मृतक की पहचान कमलेश ग्राम सोंधी लक्ष्मीपुर के रूप में हुई है।