पेट्रोल पंप पर मारपीट केस: AAP विधायक अमानतुल्लाह खान के घर की होगी कुर्की, नोएडा की कोर्ट ने दिया आदेश

डीएन ब्यूरो

अमानतुल्लाह खान और उनके बेटे अनस के खिलाफ नोएडा में केस दर्ज है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

AAP विधायक अमानतुल्लाह खान के घर की होगी कुर्की
AAP विधायक अमानतुल्लाह खान के घर की होगी कुर्की


नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमानतुल्लाह खान की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। उत्तर प्रदेश की नोएडा पुलिस उनके खिलाफ बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है। बता दें कि नोएडा की एक कोर्ट ने CRPC-81/82 के तहत अमानतुल्लाह खान के घर को कुर्क करने का आदेश दिया है। अमानतुल्लाह खान और उनके बेटे अनस के खिलाफ नोएडा में केस दर्ज है। अनस के खिलाफ पेट्रोल पंप कर्मचारी के साथ मारपीट और अमानतुल्लाह के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने का आरोप है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार लंबे वक्त से नोएडा पुलिस अमानतुल्लाह खान और उनके अनस की तलाश में लगी हुई है। पिछले दिनों पेट्रोल पंप कर्मी के साथ मारपीट के मामले में नोएडा पुलिस अमानतुल्लाह खान और उनके बेटे की तलाश में विधायक के घर पहुंची थी लेकिन वो घर पर नहीं मिले। कहा जा रहा है कि विधायक और उनका बेटा गिरफ्तारी की डर से फरार हो गए हैं।

नोएडा में पेट्रोल पंप कर्मी के साथ मारपीट के मामले में पहले ही नोएडा कोर्ट के द्वारा विधायक अमानतुल्लाह खान, उनके बेटे अनस और एक अन्य आरोपी अबू बकर के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया गया है। इससे पहले अमानतुल्लाह खान के घर नोएडा पुलिस नोटिस देने पहुंची थी। मगर, बेटे के साथ कई दिनों से घर से गायब अमानतुल्लाह के घर पर पुलिस ने नोटिस चिपका दिया था। 










संबंधित समाचार