पटना को छोड़ देशवासियों को तेल कंपनियों ने दिया क्रिसमस का तोहफा
देश भर में तेल कंपनियों ने पेट्रोल डीजल के दाम घटाकर लोगों को क्रिसमस का तोहफा दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

नई दिल्ली: आज क्रिसमस डे है। इस मौके पर तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम में कटौती कर ग्राहकों को तौहफा दिया है। घरेलू बाजार में बुधवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गिरावट दिख रही है। सरकारी तेल कंपनियों की ओर से जारी ताजा रेट में आज कई शहरों में तेल के रेट में कटौती देखने को मिली है। वहीं बिहार में आज तेल कंपनियों ने रेट में बढ़ोतरी कर दी है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, सरकारी तेल कंपनियों के अनुसार यूपी के गाजियाबाद जिले में पेट्रोल 26 पैसे सस्ता होकर 94.44 रुपये लीटर बिक रहा है। वहीं डीजल भी 30 पैसे गिरकर 87.51 रुपये लीटर पहुंच गया है। गुरुग्राम में पेट्रोल 6 पैसे गिरकर 94.98 रुपये लीटर तो डीजल 5 पैसे गिरकर 87.85 रुपये लीटर बिक रहा है।
यह भी पढ़ें |
17 नवंबर की पेट्रोल-डीजल की कीमतें जारी..
दिल्ली में पेट्रोल 96.65 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर है। चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर है। वहीं कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है। पटना में आज पेट्रोल 5 पैसे महंगा हुआ, जो 105.58 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। डीजल 28 पैसे चढ़कर 92.37 रुपये लीटर पहुंच गया है।
कब जारी होतें हैं नये रेट
रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह 6 बजे से नये रेट लागू हो जाते हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है।
यह भी पढ़ें |
18 नवंबर की पेट्रोल-डीजल की कीमतें जारी..