लगातार आठवें दिन बढ़े पेट्रोल और डीजल के दाम..जानिए आज क्या है भाव

डीएन ब्यूरो

डीजल की कीमत में गुरुवार को लगातार आठवें दिन बढोतरी दर्ज की गई। इसके साथ ही पेट्रोल की कीमतो में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। डाइनामाइट न्यूज की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में जानिए आज क्या हैं नए रेट..

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नई दिल्ली: डीजल की कीमत में गुरुवार को लगातार आठवें दिन बढोतरी दर्ज की गई। पेट्रोल के दाम भी एक दिन की मामूली गिरावट के बाद बढ़ गए।

यह भी पढ़ें: पेट्रोल हुआ सस्ता, लेकिन बढ़ गए डीजल के दाम, जानें क्या है आज का भाव

 

राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का दाम गुरुवार को 14 पैसे बढ़कर 70.47 रुपये प्रति लीटर हो गया। बुधवार को इसमें लगातार छह दिन बढ़ने के बाद आठ पैसे की कमी आई थी। डीजल लगातार आठवें दिन बढ़ता हुआ 64.78 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया।

यह भी पढ़ें: नए साल में लगातार चौथे दिन बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम.. जानिए क्या हैं नए रेट

मुंबई में दोनों ईंधनों के दाम क्रमशः 76.11 और 67.82 रुपये प्रति लीटर रहे। कोलकाता में कीमतें क्रमशः 72.58 और 66.55 रुपये प्रति लीटर रहीं। चेन्नई में पेट्रोल 15 पैसे बढ़कर 73.15 रुपये और डीजल 20 पैसे की बढ़ोतरी से 68.42 रुपये प्रति लीटर हो गया। पिछले आठ दिनों में दिल्ली में डीजल 2.54 रुपये प्रति लीटर मंहगा हो चुका है।
 










संबंधित समाचार